सोशल मीडिया (Social Media) पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. इन वीडियोज़ को देखने के बाद हम खुद को एंटरटेन और एजुकेट (Motivate, Educate) करते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर देखा जाता है कि लोग आर्मी के वीडियोज़ (Indian Army Viral Videos) बहुत ही ज़्यादा शेयर करते हैं. लोग इसके जरिए आर्मी के बारे में लोगों को बताना चाहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कश्मीर के बच्चे इंडियन आर्मी में जाना चाहते हैं. सभी बच्चे एक साथ खड़े होकर शान से कहते हैं कि हम आर्मी में जाना चाहते हैं. इस वीडियो को देखकर लोग कहते हैं- ये नया कश्मीर है.
वायरल वीडियो देखें
Naya kashmir .. Proud Kashmir pic.twitter.com/scnC9h7PDx
— Harsha 🇮🇳 (@harshasherni) January 13, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे दीवार को तिरंगे से रंग रहे हैं. तभी एक बच्चा कहता है कि मैं आर्मी में जाना चाहता हूं. उसके बाद अन्य बच्चे भी कहते हैं कि मैं भी आर्मी ज्वाइन करना चाहता हूं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग इस वीडियो को धड़ल्ले से शेयर कर रहे हैं.
वायरल वीडियो को @harshasherni नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 57 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- अब कश्मीर में लोग सांस लेने लगे हैं. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- ये नया कश्मीर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं