गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट सहित कश्मीर के कई हिस्से 19 फरवरी को ताजा बर्फबारी से ढक गए. उत्तरी कश्मीर (Kashmir) के बांदीपोरा जिले के बदुगाम तुलैल और गुरेज में लगभग तीन फीट बर्फ जमा हो गई. ऑल इंडिया रेडियो न्यूज़ के एक्स हैंडल ने बारामूला जिले के गुलमर्ग स्कीइंग रिसॉर्ट का एक लुभावनी वीडियो शेयर किया, जो 21 फरवरी से चौथे खेलो इंडियन विंटर गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है.
कश्मीरी स्थानीय लोग और पर्यटक, जो इस समय बर्फबारी देख रहे हैं, सोशल मीडिया पर आकर्षक वीडियो की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने वंडरलैंड की एक झलक दी और नीलम घाटी में रोपवे का एक वीडियो शेयर किया. यूजर ने लिखा, “#ArangKel, नीलम घाटी में बर्फबारी! सुरम्य गांव अब एक शीतकालीन वंडरलैंड है, जहां हर घर और गेस्टहाउस बर्फ की प्राचीन परत से ढका हुआ है.
देखें Video:
#JammuAndKashmir: Parts of Kashmir Valley including famous ski-resort #Gulmarg received fresh #Snowfall bringing down the mercury further.
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 19, 2024
About three feet #snow has accumulated at Badugam Tulail, Gurez in north Kashmir's #Bandipora district. pic.twitter.com/Rk1mZScFkt
हमने कश्मीर घाटी के एक्स पर शेयर किए गए कुछ अद्भुत बर्फबारी के वीडियो शेयर किए हैं. आइए एक नज़र डालें...
Snowfall in #ArangKel , Neelum Valley! ❄️ The picturesque village is now a winter wonderland, with every house and guesthouse blanketed in a pristine layer of snow.
— Farhan Khan (@TheFarhanAKhan) February 19, 2024
#NeelumValley #Winter #snowfall pic.twitter.com/qPFmF5qUBu
First snowfall of the season 🌨️🥶#snowfall #snowday pic.twitter.com/NOH7xkhSNF
— Panda🐼 |56 👑 (@maihunpanda) February 19, 2024
रविवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए तीन दिन की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया. आईएमडी ने 22 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में तूफान और बिजली गिरने के साथ बर्फबारी की भी भविष्यवाणी की है.
बारामूला में ताजा बर्फबारी से खूबसूरत हुआ नजारा #Baramulla #JammuKashmir #Snowfall
— Renu Bala JKCHANNEL (@RenuBala20111) February 19, 2024
#snowfall @RenuBala20111 pic.twitter.com/3pHDwWsRYi
इस महीने की शुरुआत में, कश्मीर में बर्फबारी की रिपोर्टिंग करने वाली जुड़वां बहनों के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर दिल जीत लिया. इस वर्ष, कश्मीर घाटी को कठोर सर्दियों के बीच शुष्क दिनों का सामना करना पड़ा, जिसके परिणामस्वरूप गुलमर्ग और पहलगाम सहित पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी कम हुई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं