विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

15 दिन से घर नहीं लौटी कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही नर्स, तो अस्पताल के बाहर आकर चीखें मारकर रोने लगी बेटी- देखें Video

कर्नाटक (Karnataka) में वायरल एक वीडियो (Viral Video) ने सभी को भाव विभोर कर दिया है जिसमें अपनी मां से मिलने के लिए बेकरार एक छोटी-सी बच्ची दूर से अपनी मां को देख कर रोती दिखाई दे रही है.

15 दिन से घर नहीं लौटी कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही नर्स, तो अस्पताल के बाहर आकर चीखें मारकर रोने लगी बेटी- देखें Video
कोरोना के मरीजों का इलाज कर रही नर्स, तो अस्पताल के बाहर आकर चीखें मारकर रोने लगी बेटी- देखें Video

कर्नाटक (Karnataka) में वायरल एक वीडियो (Viral Video) ने सभी को भाव विभोर कर दिया है जिसमें अपनी मां से मिलने के लिए बेकरार एक छोटी-सी बच्ची दूर से अपनी मां को देख कर रोती दिखाई दे रही है. उसकी मां नर्स है और कोविड-19 के लिए अपनी ड्यूटी के चलते एक पखवाड़े से घर नहीं लौटी है. इस वीडियो के वायरल होने पर मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने पराचिकित्सा कर्मी से बुधवार को बात की और उसके समर्पण की प्रशंसा की.

सुगंधा उत्तर कर्नाटक में बेलागवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के कोविड-19 वार्ड में पिछले 15 दिनों से बिना घर गए और तीन साल की अपनी बेटी से मिले बिना लगातार काम कर रही है. अपने पिता के साथ दुपहिये वाहन पर बैठ कर अपनी मां से मिलने बच्ची अस्पताल के पास पहुंची. वीडियो में वह अस्पताल के प्रवेश द्वार से कुछ दूरी पर खड़ी अपनी मां की ओर हाथ हिलाते तथा रोती दिख रही है. मां भी भावुक दिख रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

देखें Video:

नर्स के समर्पण और मां तथा बच्चे के बीच दूरी ने लोगों का दिल छू लिया. इसके चलते येदियुरप्पा ने सुगंधा से फोन पर बात की. येदियुरप्पा को सुगंधा से फोन पर कहते हुए सुना गया, ‘‘आप अपनी बच्ची को देखे बिना कड़ी मेहनत कर रही हैं. मैंने इसे टीवी पर देखा. कृपया सहयोग करें. आपको भविष्य में बेहतर अवसर मिलेंगे. मैं आपके लिए देखूंगा। ईश्वर आपका भला करे.'' इस बातचीत की रिकॉर्डिंग यहां मीडिया को जारी की गई.

बाद में नर्स को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने कोविड-19 को रोकने के लिए उसकी तरह काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों, एएचएसए (स्वास्थ्य) कर्मियों, पुलिस, निकाय कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों की निस्वार्थ सेवा की तारीफ की. एक विज्ञप्ति के अनुसार, टेलीफोन पर बातचीत के दौरान नर्स द्वारा उठाए गए स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों की चिंताओं पर विचार करने का आश्वासन देते हुए येदियुरप्पा ने पत्र में कहा कि उन्हें हल करना सरकार की प्राथमिकता है और कोविड-19 स्थिति के एक बार नियंत्रण में आने के बाद वह खुद इन पर गौर करेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com