विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

'OLD MONK' रम को बनाने वाले कपिल मोहन का निधन, जानिए उनके बारे में सबकुछ

मशहूर रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को बनाने वाले कपिल मोहन का निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. 88 साल के कपिल मोहन मोहन मिकिन लिमिटिड के चेयरमैन थे.

'OLD MONK' रम को बनाने वाले कपिल मोहन का निधन, जानिए उनके बारे में सबकुछ
नहीं रहे मशहूर रम ब्रैंड ओल्ड मॉन्क बनाने वाले कपिल मोहन.
नई दिल्ली: मशहूर रम ब्रांड ओल्ड मॉन्क को बनाने वाले कपिल मोहन का निधन हो गया है. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे. 88 साल के कपिल मोहन 'मोहन मिकिन लिमिटिड' के चेयरमैन थे. खबरों के मुताबिक, कपिल मोहन की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उनकी कंपनी रम के अलावा और भी कई ड्रिंक्स बनाती है. बता दें, कपिल मोहन आर्मी में रह चुके हैं और ब्रिगेडियर रहते उन्होंने रिटायरमेंट लिया. 2010 में उनको पद्मश्री पुरस्कार मिला था. 

टीवी पर लाइव थे पापा, बच्चे ने बीच में आकर मचा दिया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
  1954 में हुई ओल्ड मॉन्क लॉन्च
कपिल मोहने ने ओल्ड मॉन्क रम को 1954 में लॉन्च किया था. ये रम भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में लोकप्रिय हुई थी. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली रम बन चुकी थी. ये ब्रांड इसलिए भी पॉपुलर हुआ क्योंकि इसके दाम बहुत कम थे और स्वाद में भी लोगों को खूब पसंद आई. उनकी कंपनी ने बाकी जगह में भी हाथ आजमाने की कोशिश की. उन्होंने ग्लास फैक्ट्री, फल-जूस प्रोडक्ट्स, नाश्ते का खाना, कोल्ड स्टोरेज में हाथ आजमाया. लेकिन ओल्ड मॉन्क जितनी पॉपुलेरिटी हासिल नहीं कर पाया.

VIDEO: सुरेश रैना ने 'बिटिया रानी' के लिए गाया गाना, जिसे सुन भज्जी और गंभीर हुए भावुक

उड़ी थी बंद होने की अफवाह
साल 2015 में सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ी थी कि जल्द ही ओल्ड मॉन्क की बिकरी बंद होने जा रही है. जिसके बाद ये खबर ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी और लोगों ने इस पर खूब ट्वीट किए. फिर कपिल मोहन ने इस बात को अफवाह बताते हुए कहा था कि ओल्ड मॉन्क बंद नहीं होगी. जिसके बाद ओल्ड मॉन्क की खूब बिकरी हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: