अफगानिस्तान (Afganistan) में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तालिबान और अफगानिस्तान (Taliban and Afganistan) के बीच संघर्ष जारी है. इस वजह से वहां की जनता को कोई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके कई वीडियोज़ सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (viral) हो रहे हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक तालिबान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul Airport Viral Video) पर अपना नियंत्रण कर लिया है, जिसके कारण जनता बहुत बेबस नज़र आ रही है. वो हर हाल में इस मुसीबत से बचना चाहती है. ऐसे में अफगानिस्तान की जनता काबुल एयपोर्ट से दूसरे देश में शरण लेने की कोशिश कर रही है. आप इस वीडियो को देखकर दुखी हो जाएंगे
बेबस और हताश जनता
This is, perhaps, one of the saddest images I've seen from #Afghanistan. A people who are desperate and abandoned. No aid agencies, no UN, no government. Nothing. pic.twitter.com/LCeDEOR3lR
— Nicola Careem (@NicolaCareem) August 16, 2021
इस वीडियो को बीबीसी के पत्रकार ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद सबका दिल पसीज रहा है. बीबीसी की पत्रकार कैप्शन में लिखती हैं- ये अफगानिस्तान की सबसे दुखद तस्वीर है. कोई मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा है. इस वीडियो को करीब 7 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 11.5 हज़ार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अफगानिस्तान ख़तरे में है
Heartbreaking visuals from #Afghanistan where citizens are struggling to survive and get rescued.
— Aaqib Raza Khan (@aaqibrk) August 16, 2021
Difficult to keep calm when a country is facing an uncomfortable day today, and an uncertain future tomorrow.#KabulHasFallenpic.twitter.com/31s3isgPZO
अफगानिस्तान की जनता परेशान है
The sheer helplessness at Kabul airport. It's heartbreaking! #KabulHasFallen pic.twitter.com/brA3WRdPp8
— Ahmer Khan (@ahmermkhan) August 16, 2021
ये सभी क्लिप्स काबुल की है. वहां की जनता परेशान है और किसी तरह से काबुल से निकलना चाहती है. ऐसे में भारी संख्या में लोग एयरपोर्ट पर मौजूद हैं. इन वीडियोज़ और फोटोज़ की तस्वीरों को लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. जो ट्रेंड हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं