विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2022

पहली बार पुलिस की वर्दी पहने नज़र आए 'काशी के कोतवाल' काल भैरव बाबा, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

"बाबा काल भैरव काशी के कोतवाल हैं और अब जब उन्होंने वर्दी भी पहन ली है, तो वह गलत काम करने वालों से सख्ती से निपटेंगे."

पहली बार पुलिस की वर्दी पहने नज़र आए 'काशी के कोतवाल' काल भैरव बाबा, दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
पहली बार पुलिस की वर्दी पहने नज़र आए 'काशी के कोतवाल' काल भैरव बाबा

वाराणसी में पहली बार काशी के कोतवाल (kotwal of kashi) कहे जाने वाले बाबा काल भैरव बाबा (baba kaal bhairav) ने पुलिस की वर्दी पहनी है. भैरव बाबा सिर पर एक पुलिस की टोपी, छाती पर एक बिल्ला, बाएं हाथ में एक चांदी का डंडा और दाहिने हाथ में एक रजिस्टर लिए बिल्कुल कोतवाल जैसे लग रहे हैं. काल भैरव के नए 'रूप' की खबर फैलते ही मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त बाबा के दर्शन के लिए लगातार पहुंच रहे हैं.

भक्तों का कहना है कि, "अगर बाबा रजिस्टर और कलम के साथ बैठे हैं, तो किसी की शिकायत अनसुनी नहीं होगी." उन्होंने कहा कि वह महामारी संकट का भी "ध्यान रखेंगे".

देखें Photo:

बाबा काल भैरव मंदिर के महंत अनिल दुबे ने बताया, कि पहली बार भगवान को पुलिस की वर्दी पहनाई गई है. उन्होंने कहा, "देशवासियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए विशेष पूजा की गई है. बाबा से सभी पर दया करने का अनुरोध किया गया है...प्रदेश और देश में सुख-समृद्धि हो. लोग स्वस्थ रहें और किसी को भी किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े." 

भक्तों का मानना है कि काल भैरव के कई रूप हैं और पुलिसकर्मी के रूप में अपने अवतार में, वह उन सभी को दंडित करेंगे जो गलत करते हैं. एक भक्त ने कहा, "बाबा काल भैरव काशी के कोतवाल हैं और अब जब उन्होंने वर्दी भी पहन ली है, तो वह गलत काम करने वालों से सख्ती से निपटेंगे."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com