वीडियो को 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 13 लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक पर इसे शेयर भी किया है.
नई दिल्ली:
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं. महज 45 साल की उम्र में प्रधानमंत्री बने ट्रूडो की भाषण देने की कला की भी हमेशा तारीफ होती रही है. वे अक्सर अपनी सेक्युलर और प्रोगेसिव इमेज को पेश करते दिखते हैं. इस बार ईद के मौके पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. ट्रूडो कनाडा में रह रहे अलग-अलग संप्रदायों के लोगों का हमेशा सम्मान करते दिखते हैं. वह हमेशा उनके बड़े त्योहारों पर मुबारकबाद देते नजर आते हैं. उनकी एक खास बात यह भी है कि जिस समुदाय के लोगों का त्योहार होता है वह उन्हीं की भाषा में मुबारकबाद भी देते हैं. इस बार ईद के मौके पर उनका वीडियो सोशल मीडिया पर डालने के बाद से ही वायरल हो गया. एक दिन के भीतर ही कनाडा के प्रधानमंत्री के इस वीडियो को 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 13 लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक पर इसे शेयर भी किया है. उनके इस वीडियो को करीब 3.5 लाख लोगों ने लाइक किया है, जबकि 16 हजार से ज्यादा कमेंट आए हैं.
44 सेकंड के इस वीडियो में कनाडा के प्रधानमंत्री ईद के मौके पर कर्मचारियों के साथ घुल-मिलकर काम करते नजर आ रहे हैं. ट्रूडो इस दौरान कर्मचारियों के साथ खुद भी खाने का सामान पैक करते दिख रहे हैं. ये पैकेट ईद के मौके पर देश के अलग-अलग जगहों पर भेजे जाएंगे. उन्होंने वीडियो में लोगों को ईद की शुभकामनाएं भी दी. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोगों के लिए पड़ोसी की मदद करने से ज्यादा कुछ भी जरूरी काम नहीं है. वीडियो के आखिर में उन्होंने सबको ईद के लिए मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, सभी लोगों को ईद मुबारक.
अभी हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पांच साल की बच्ची बेला थॉम्पसन को 24 घंटे के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका देकर भी खूब चर्चा बटोरी थी. दरअसल बेला एक लेख प्रतियोगिता में विजेता बनी थी और पुरस्कार के रूप में उसे एक दिन के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था. खुद ट्रूडो इस बच्ची के इशारे पर काम करते भी दिखे थे.
44 सेकंड के इस वीडियो में कनाडा के प्रधानमंत्री ईद के मौके पर कर्मचारियों के साथ घुल-मिलकर काम करते नजर आ रहे हैं. ट्रूडो इस दौरान कर्मचारियों के साथ खुद भी खाने का सामान पैक करते दिख रहे हैं. ये पैकेट ईद के मौके पर देश के अलग-अलग जगहों पर भेजे जाएंगे. उन्होंने वीडियो में लोगों को ईद की शुभकामनाएं भी दी. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोगों के लिए पड़ोसी की मदद करने से ज्यादा कुछ भी जरूरी काम नहीं है. वीडियो के आखिर में उन्होंने सबको ईद के लिए मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, सभी लोगों को ईद मुबारक.
अभी हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पांच साल की बच्ची बेला थॉम्पसन को 24 घंटे के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका देकर भी खूब चर्चा बटोरी थी. दरअसल बेला एक लेख प्रतियोगिता में विजेता बनी थी और पुरस्कार के रूप में उसे एक दिन के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था. खुद ट्रूडो इस बच्ची के इशारे पर काम करते भी दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं