
वीडियो को 50 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं, जबकि 13 लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक पर इसे शेयर भी किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ट्रूडो देश के अलग-अलग संप्रदायों के लोगों का सम्मान करते दिखते रहते हैं
समुदाय के हिसाब से उन्हीं की भाषा में मुबारकबाद भी देते हैं ट्रूडो
वीडियो को 13 लाख से अधिक लोगों ने फेसबुक पर शेयर भी किया है
44 सेकंड के इस वीडियो में कनाडा के प्रधानमंत्री ईद के मौके पर कर्मचारियों के साथ घुल-मिलकर काम करते नजर आ रहे हैं. ट्रूडो इस दौरान कर्मचारियों के साथ खुद भी खाने का सामान पैक करते दिख रहे हैं. ये पैकेट ईद के मौके पर देश के अलग-अलग जगहों पर भेजे जाएंगे. उन्होंने वीडियो में लोगों को ईद की शुभकामनाएं भी दी. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा के लोगों के लिए पड़ोसी की मदद करने से ज्यादा कुछ भी जरूरी काम नहीं है. वीडियो के आखिर में उन्होंने सबको ईद के लिए मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा, सभी लोगों को ईद मुबारक.
अभी हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पांच साल की बच्ची बेला थॉम्पसन को 24 घंटे के लिए प्रधानमंत्री बनने का मौका देकर भी खूब चर्चा बटोरी थी. दरअसल बेला एक लेख प्रतियोगिता में विजेता बनी थी और पुरस्कार के रूप में उसे एक दिन के लिए कनाडा के प्रधानमंत्री बनने का मौका मिला था. खुद ट्रूडो इस बच्ची के इशारे पर काम करते भी दिखे थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं