हमारे देश के लोग हर काम के लिए जुगाड़ का तरीका अपनाना ज्यादा पसंद करते हैं. क्योंकि जुगाड़ से तो भाई हर काम आसान हो जाता है. फिर जब कोई काम आसानी से हो ही जा रहा को उसके लिए मेहनत करने की क्या जरूरत है. लेकिन एक बात ये भी है कि जुगाड़ के लिए भी दिमाग की जरूरत पड़ती है, क्योंकि बिना दिमाग लगाए कोई भी जुगाड़ नहीं हो सकता है. सोशल मीडिया पर आए दिन जुगाड़ के तमाम वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन अब जो जुगाड़ सोशल मीडिया पर देखने को मिला है उसको देखने के बाद तो आप भी सोचेंगे कि ये जुगाड़ आपके दिमाग में पहले क्यों नहीं आया. क्या आपने घर में कभी अपनी टूटी चप्पल बनाई है ? अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये वीडियो आपको जरूर पसंद आएगा.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में टूटी चप्पल (Slipper) को दोबारा मजबूती से बनाने का एक जबरदस्त जुगाड़ (Jugaad) दिखाया गया है. ये जुगाड़ ऐसा है कि एक बार अगर आपकी चप्पल बन गई तो वो दोबारा जल्दी नहीं टूटने वाली है. वीडियो को tahreemanam नाम के पेज से शेयर किया गया है.
देखें Video:
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स ने टूटी चप्पल को जोड़ने के लिए नट बोल्ट का इस्तेमाल किया है. उसने चप्पल में नट बोल्ट लगा दिया है. शख्स ने चप्पल में उंगलियों और अंगूठे फंसाने वाली जगह को बेस जोड़ने के लिए नट बोल्ट लगाकर कस दिया है. जिसे देखकर ही पता लग रहा है कि अब ये चप्पल तो जल्दी नहीं टूटने वाली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं