विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2019

ट्रैक्टर डूब गया नदी में तो JCB ने ऐसे बचाई शख्स की जान, वायरल हुआ हैरतअंगेज VIDEO

सोशल मीडिया पर JCB टॉप ट्रेंड पर रही. ट्रेंड कराने का पीछे का तर्क था कि जेसीबी जब भी सड़क पर या कहीं भी काम करती है तो लोग उसे देखने के लिए खड़े हो जाते हैं.

ट्रैक्टर डूब गया नदी में तो JCB ने ऐसे बचाई शख्स की जान, वायरल हुआ हैरतअंगेज VIDEO
ट्रैक्टर डूब गया नदी में तो JCB ने ऐसे बचाई शख्स की जान.

सोशल मीडिया पर JCB टॉप ट्रेंड पर रही. ट्रेंड कराने का पीछे का तर्क था कि जेसीबी जब भी सड़क पर या कहीं भी काम करती है तो लोग उसे देखने के लिए खड़े हो जाते हैं. लेकिन इस बार जेसीबी ने ऐसा काम किया जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस बार जेसीबी ने एक शख्स की जान बचाई. झारखंड के गिरिदीह जिले में ऐसा हादसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. 

#JCBkikhudai: JCB के ऊपर खड़े होकर सनी लियोनी ने कही ये बात, लोग बोले- 'बेबी डॉल मैं JCB'

उसरी नदी में एक ट्रैक्टर और ड्राइवर फंस गया था. नदी से ट्रैक्टर गुजर रहा था तभी नदी का बहाव तेज हुआ गाड़ी के साथ ड्राइवर फंस गया. कुछ देर बाद ड्राइवर को बचा लिया गया. मदद के लिए जेसीबी को बुलाया गया और उसको सही सलामत बाहर निकाला गया. ये वीडियो ANI ने शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

#JCBkikhudai के बाद छाई Dhoni Ki Dhulai, शतक जड़ा तो लोगों ने यूं किए ट्वीट

क्यों बन रहे हैं जेसीबी पर Memes
भारत में जब जेसीबी मशीन खुदाई करती है तो वहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद होती है. जो फालतू में अपना टाइम खुदाई देखकर गंवा रहे होते हैं. इसी बात को लेकर पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर जोक्स बनाए जा रहे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: