
एक डॉक्टर (Doctor) कपल की फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रही है. इस कपल की फोटो वायरल होने की पीछे का कारण यह है कि इन दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह कोरोनावायरस (Coronavirus) मरीजों के साथ covid वार्ड में मनाई. इस कपल ने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडल से फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. बताते चलें कि यह कपल रांची (Ranchi) के राजेंद्र इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (RIMS) में कार्यरत है और यह अपनी सालगिरह के दिन ड्यूटी पर थे इसलिए इन्होंने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी हॉस्पिटल स्टाफ और मरीजों के बीच मनाई.
बता दें कि निशांत पाठक ने अपनी सालगिरह के मौके पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया. साथ ही डॉक्टर निशांत पाठक ने झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और झारखंड की हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को टैग करते हुए जानकारी दी कि आज हमारी शादी की सालगिरह है.
Under the leadership of respected CM shri @HemantSorenJMM ji & health minister shri @BannaGupta76 ji,I Dr Nishant & Dr Ritika treating corona patients @ RIMS, today is our marriage anniversary too #Covid_19india #JharkhandfightsCOrona @jharkhand181 @JharkhandCMO @DainikJagranRan pic.twitter.com/bFrut1JabI
— Dr Nishant Pathak (@DrNishantPatha1) April 23, 2020
डॉक्टर निशांत पाठक और डॉक्टर रितिका की शादी को दो साल हो गए हैं. 16 अप्रैल को उनकी शादी की दूसरी सालगिरह थी. इस खास मौके पर डॉक्टर निशांत के ट्वीट पर सीएम हेमंत सोरेन और बन्ना गुप्ता ने भी शुभकामनाएं दीं.
सोरेन ने कपल को बधाई देते हुए ट्वीट किया और लिखा, आप जैसे योद्धाओं के समर्पण और कड़ी मेहनत की वजह से ही आज हम कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई बहुत साहस के साथ लड़ने में कामयाब हुए हैं. ऐसे सभी योद्धाओं को मेरा हार्दिक आभार. साथ ही उन्होंने कपल को उनके सालगिरह के लिए ढेर सारी बधाई दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं