रक्षा बंधन के त्योहार से पहले गुजरात (Gujarat) के राजकोट (Rajkot) स्थित ज्वैलर्स ने इस साल शुद्ध सोने और चांदी की राखियां लॉन्च की हैं. जौहरी सिद्धार्थ सहोलिया ने कहा, कि सोने की राखियां 22 कैरेट सोने से बनाई गई हैं.
उन्होंने कहा, "हम चांदी में 50 से अधिक डिजाइन और सोने में 15 डिजाइन पेश कर रहे हैं. सोने की राखियों का वजन 1 ग्राम से 1.5 ग्राम के बीच होता है. चांदी की राखियों की कीमत 150 से 550 रुपये होती है."
राजकोट सोने के गहनों का केंद्र होने के कारण यहां पर अन्य राज्यों से भी ऐसी राखियों की काफी मांग है.
देखें Photos:
Gujarat: Jewellers launch gold & silver rakhis in Rajkot this year
— ANI (@ANI) August 1, 2021
"We're offering more than 50 designs in silver & 15 designs in gold segments. The weight of gold rakhis is between 1-gram & 1.5-gram. Silver rakhis cost Rs 150-Rs 550," jeweller Siddharth Saholiya said yesterday pic.twitter.com/dUDCkmW1a1
सहोलिया ने कहा, "राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और दिल्ली से भी सोने की राखियों की मांग की जा रही है. लोग नई अवधारणा को पसंद कर रहे हैं." सोने की राखियों की कीमत ₹6,000 से ₹10,000 प्रति पीस के बीच है.
ये राखी सुंदर नक्काशीदार लकड़ी के बक्सों में उपलब्ध हैं, जिनमें सूखे मेवे, चॉकलेट और अन्य सामग्री भी शामिल हैं.
रक्षा बंधन, जो इस साल 22 अगस्त को मनाया जाएगा, भाइयों और बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का उत्सव है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं