विज्ञापन

अब कोई कुंवारा नहीं बचेगा..इस कंपनी ने लिया सिंगल को मिंगल करने का ठेका, वायरल वीडियो से मचा गदर

इस मैट्रिमोनियल साइट ने सिंगल्स की लाइफ में बहार लाने का जिम्मा उठा लिया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि, अब कोई भी सिंगल नहीं बचेगा.

अब कोई कुंवारा नहीं बचेगा..इस कंपनी ने लिया सिंगल को मिंगल करने का ठेका, वायरल वीडियो से मचा गदर
इस ऑटोवाले के सिंगल लोगों के लिए रखी है फ्री राइड, मजेदार है ये ऐड

Viral Video: देश में इस वक्त विंटर वेडिंग सीजन तेजी से चल रहा है और इस सीजन धड़ल्ले से शादी हो रही हैं. इस सीजन देश में तकरीबन 48 लाख शादियां होनी हैं, जिस पर 6 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने वाला हैं. इधर, दिवाली के बाद से ही देश में एक के बाद एक शादी निपट रही है. कोई लव मैरिज कर रहा है, तो कई अरेंज मैरिज. कुछ ऐसे भी हैं, जो लव-कम-अरेंज (Love Cum Arranged) भी कर रहे हैं. इनमें से कुछ ऐसे भी हैं, जो मैट्रिमोनियल साइट पर जाकर अपना जीवनसाथी ढूंढ कर शादी रचा रहे हैं. देश की पॉपुलर मैट्रिमोनियल साइट 'जीवनसाथी डॉट कॉम' भी इस अभियान में सिंगल के लिए मसीहा बनकर सामने आया है. जीवनसाथी डॉट कॉम बार-बार अपने वेडिंग विज्ञापन से चर्चा में आ रहा है. कभी होर्डिंग्स बोर्ड के जरिए प्रचार किया जा रहा है, तो कभी खाने-पीने की चीजों पर विज्ञापन देकर कुंवारे लोगों को शादी करने पर 'मजबूर' कर रहा है. अब जीवनसाथी डॉट कॉम ने सिंगल की लाइफ को मिंगल बनाने के लिए नया पैंतरा निकाला है.

सिंगल के लिए मसीहा बनकर आया जीवनसाथी डॉट कॉम (Jeevansathi.com Viral Video)

दरअसल, जीवनसाथी डॉट कॉम ने सिंगल के बारे में सोचते हुए ऑटो के जरिए उनका घर बसाने का ठेका ले लिया है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे जीवनसाथी डॉट कॉम कंपनी का प्रचार करने वाला ऑटो कैसे एक दुल्हन की तरह सजा हुआ है. सबसे मजेदार बात इस ऑटो के अंदर, मिरर और बैक साइड पर लिखे शब्द सिंगल को बड़ी उम्मीद दे रहे हैं. ऑटो के पीछे लिखा है, 'भैया कोई जीवनसाथी मिले तो रोक देना.' ऑटो के साइड में लिखा है, 'सिंगल्स के लिए फ्री सवारी.' वहीं, ड्राइवर की सीट के पीछे लिखा है, 'उसके साथ रहे, जिसके साथ ऑटो भी मर्सिडीज लगे.' मिरर पर लिखा है, 'मिरर में दिखने वाला इंसान जीवनसाथी मटेरियल है.' मीटर पर लिखा है, 'मीटर से चलो, सोसाइटी के कहने पर नहीं'. अब इस वीडियो पर लोगों के क्या-क्या कमेंट्स आ रहे हैं आइए पढ़ते हैं.

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स (Jeevansathi Viral Video)

एक यूजर ने लिखा है, 'क्या क्रेजियस्ट आइडिया है'. दूसरे यूजर ने लिखा, 'भैया चलो सैयां ढूंढने'. तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह सब क्या देखना पड़ा रहा है'. चौथे यूजर ने लिखा, 'यह आइडिया तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पोपटलाल को बताना चाहिए'. पांचवे यूजर ने लिखा, 'लगता है इस सीजन अब कोई कुंवारा नहीं बचेगा'. एक और यूजर ने लिखा, 'कंपनी का प्रचार करने का शानदार तरीका है'. एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'क्यों सिंगल लोगों को कलेश की खाई में झोंक रहे हो.' अब जीवनसाथी डॉट कॉम के इस आइडिया पर लोगों के ऐसे ही मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने फायर और रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किए हैं. इस वीडियो पर लोगों के लाइक की झड़ी लग गई है.

ये भी पढ़ें:- 11 करोड़ की मछली

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com