विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

जापान के सम्राट ने जुकाम होने के कारण वार्षिक भोज रद किया

जापान के सम्राट ने जुकाम होने के कारण वार्षिक भोज रद किया
जापान के सम्राट अकिहितो (फाइल फोटो)
टोक्‍यो: जापान के सम्राट ने जुकाम होने के कारण वार्षिक-भोज रद्द कर दिया है. इम्पीरियल हाउसहोल्ड एजेंसी ने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि सम्राट अकिहितो को पिछले सप्ताह बुखार हुआ था और वह अब भी इससे उबर रहे हैं. सम्राट अकिहितो इस शुक्रवार 83 वर्ष के हो रहे हैं और उनकी जन्मदिन की योजनाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अकिहितो ने प्रधानमंत्री शिंजो अबे और अन्य शीर्ष अधिकारियों को आज वार्षिक-भोज में आमंत्रित किया था. अगस्त में एक दुर्लभ सार्वजनिक संबोधन में अकिहितो ने पद छोड़ने की परोक्ष इच्छा जाहिर की थी. तब उन्होंने कहा था कि वह अपनी बढ़ती उम्र एवं सेहत के चलते आधिकारिक कार्यों के निर्वहन में अक्षम हो सकते हैं.

सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञों का पैनल महिला सम्राट बनने की संभावना को अनुमति दिलाने सहित बिना किसी विवाद, सम्राट के सत्ता त्यागने का रास्ता साफ करने के लिए एक विशेष कानून बनाने पर चर्चा कर रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com