![इस कैफे में होता है 'कामचोरों' का इलाज, वायरल Video देख यूजर्स बोले- OMG! हमें भी जाना है इस कैफे में होता है 'कामचोरों' का इलाज, वायरल Video देख यूजर्स बोले- OMG! हमें भी जाना है](https://c.ndtvimg.com/2025-02/b2p0obr8_antiprocrastination-cafe_625x300_05_February_25.png?downsize=773:435)
काम टालना मानव व्यवहार का हिस्सा है, जिसे आम भाषा में कामचोर कहा जाता है. घर से लेकर ऑफिस तक लोगों में कामचोरी के गुण कूट-कूटकर भरे हुए हैं. मानव व्यवहार से कामचोरी के गुण तो नहीं जाएंगे, लेकिन इस समस्या से निजात पाने के लिए जापान ने एक नया तरीका निकाला है. जापान में एक कैफे ने टालमटोल करने वाले लोगों का हल निकाला है. दरअसल, जापान गईं एक महिला इन्फ्लुएंसर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस कैफे का वीडियो शेयर किया है. यह महिला जापान के इस कैफे में गई थीं और वहां जाकर इसका एक्सपीरियंस लिया. महिला के इस वीडियो को देखने के बाद इस सॉल्यूशन पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
कामचोरों के लिए काम देने वाला कैफे (Anti-Procrastination Cafe Japan)
मैज नामक विदेशी महिला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को पोस्ट में महिला ने लिखा है, 'टालमटोल की समस्या का समाधान, टोक्यो के इस कैफे में अलग ही माहौल मिलता है और यहां का मालिक ग्राहकों का चीयरलीडर बन जाता है'. यह कैफे टोक्यो के पड़ोस कोएंजी में है. वीडियो में देखेंगे कि इस कैफे में बहुत शांत वातावरण है. इस कैफे में जाने के बाद सबसे पहले ग्राहक एक डायरी में अपना नाम लिखता है और फिर अपना काम चुनता है और टाइम से पूरा करने का वादा करता है. इस कैफे में जाने के बाद ग्राहकों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. मालिक हर आधे घंटे में ग्राहकों का काम चेक करता है और उन्हें मिठाईयां भी देता है. कैफे का मालिक एक कॉन्टैक्ट पर साइन करवाता है, जिसमें काम पूरा करने की शर्त होती है. इस कैफे का नाम मनुस्क्रिप्ट राइटिंग कैफे है. अब कटेंट क्रिएटर महिला के इस वीडियो पर लोग क्या कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं आइए जानते हैं.
देखें Video:
लोगों ने कहा हमें भी जाना है (Anti-Procrastination Cafe Viral)
इस कैफे के बारे में जानकर एक यूजर ने लिखा है, 'ओह माय गॉड, यह तो अतुल्नीय है, मैं भी यहां जाना चाहता हूं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आखिर वो जगह मिल ही गई, जहां मैं खुद को प्रोडक्टिव बना सकता हूं'. तीसरा यूजर लिखता है, 'ओह माय गॉड, यह तो बड़ा मजेदार है. चौथा यूजर लिखता है, 'अगर मैं यहां चला गया तो कभी वापस नहीं आऊंगा'. बता दें, इससे पहले बीते साल दक्षिण कोरिया का कैफे 'रेन रिपोर्ट' ऐसी अजीब आइडिया से चर्चा में आया था. इस कैफे में लोगों को शांत रेनी डे माहौल दिया जाता है. साथ ही खाने में पेस्ट्री, आइसक्रीम और ड्रिंक्स भी मिलती है. इसी के साथ यहां कॉफी भी ऑफर की जाती है.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं