
सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो तेज़ी से वायरल होता रहता है. आज भी एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं. सोशल मीडिया के कई यूज़र्स इस वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. आखिर इस वीडियो में ऐसा क्या है, जिसे देखकर लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं.
वीडियो देखें
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स समोसा खाते हुए फनी रिएक्शन दे रहा है. दरअसल, ये शख्स इतालवी प्रेमिका के पिता हैं, जिन्होंने पहली बार चखा समोसा का स्वाद. इसे पहली बार चखने के बाद इटली के एक शख्स का रिएक्शन वायरल हो गया. इस वायरल वीडियो को एक भारतीय-इतालवी जोड़ी अमित और अंब्रा ने इसे पोस्ट किया है.
इस वीडियो को 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसपर हजारों प्रतिक्रियाएं हैं. वैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपका मन भी समोसा खाने को कर रहा होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं