
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन उनकी पत्नी प्रतिमा (Pratima Sharma) सोशल मीडिया पर ईशांत शर्मा के कई वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. जो काफी वायरल होते हैं. इस बार उन्होंने ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) का डांस करते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जिसको खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में ईशांत शर्मा और प्रतिमा गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं.
ईशांत शर्मा को उम्मीद नहीं थी कि प्रतिमा इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देंगी. उन्होंने 9 मार्च को वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ''शानदार मूव्स ईशांत शर्मा.'' वीडियो वायरल होने के बाद ईशांत शर्मा ने कमेंट में प्रतिमा को टैग करते हुए सिर पर हाथ पकड़ने वाले कई इमोजी शेयर किए. जिस पर प्रतिमा ने रिप्लाई किया, ''आप हॉट लग रहे हो ईशांत.''

बता दें, कोरोनावायरस के कारण सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों को स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई ने भी आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित किया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी घर पर हैं और फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं. पीएम मोदी ने सभी से घर पर रहने की अपील की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं