सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बच्चे का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे. पंजाबी बच्चे को एक शख्स अंग्रेजी सिखा (Punjabi Kid Learning English ) रहा था. सबसे पहले शख्स ने बच्चे से अक्षर पढ़ने को कहा. फिर पूरी लाइन बोलने को कहा, फिर बच्चे ने बड़े ही मासूमियत से गजब का जवाब दिया. आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा (IPS Officers Arun Bothra) ने इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है, जिसको वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बच्चे से अक्षर पढ़ने को कहता है. बच्चे की पैंट पर चैम्पियन लिखा था. एक-एक अक्षर पढ़ने के बाद जब शख्स पूरा बोलने को कहा है, तो वो शानदार अंदाज में कहता है, 'यह बना पजामा.'
आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब आप पंजाबी बच्चे को अंग्रेजी सिखाएं.'
देखें Video:
Teaching English to a #Punjabi kid pic.twitter.com/yWhRxftFEr
— Arun Bothra (@arunbothra) March 13, 2021
इस वीडियो को उन्होंने 13 मार्च को शेयर किया था, जिसके अब तक 18 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 2 हजार से ज्यादा लाइक्स और 300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. कमेंट सेक्शन में, लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
— Dhruman H. Nimbale, IPS (@dhruman39) March 13, 2021
sir,
I thought Shampane type bolega kuch, I was so wrong
— Sumit Dhiman (@_sumitdhiman) March 13, 2021
Sahi to hai Sir
— Poornimachouhan (@Poornimachouha8) March 13, 2021
Incredible talent :)
— Anupam Kumar Pandey (@AnupamkPandey) March 13, 2021
— Sitaram Vashishth (@Sitara_Gem) March 13, 2021
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं