विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए IPS अफसर ने पूछा मजेदार सवाल, लोग बोले- झाड़ू से हुआ है स्वागत

बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए एक आईपीएस अधिकारी ने लोगों से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसके बाद जवाब देने वालों की लंबी लाइन लग गई.

बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए IPS अफसर ने पूछा मजेदार सवाल, लोग बोले- झाड़ू से हुआ है स्वागत

बचपन हर किसी के लिए बेहद खास और जिंदगी का सबसे सुखद मजेदार समय होता है, जिसमें दिल खोलकर मस्ती करते हुए हर एक पल को खास यादों से बुना जाता है, जो बाद में जब कभी याद आती हैं, तो चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान खिल उठती है. ऐसे कई लोग होंगे जिन्हें बचपन में खूब डांट और पिटाई भी लगी होगी. अक्सर बचपन की पुरानी यादें जब ताजा होती है, तो दिल को वापस से बचपन से जोड़ देती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसे ही बच्चे का मजेदार वीडियो शेयर करते हुए एक आईपीएस अधिकारी ने लोगों से एक ऐसा सवाल पूछा है, जिसके बाद जवाब देने वालों की लंबी लाइन लग गई है.

वीडियो शेयर कर पूछा ये सवाल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बच्चे का मजेदार वीडियो आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने अपने अकाउंट @navsekera से शेयर करते हुए एक सवाल पूछा है. वीडियो में एक बच्चा पूरी तरह से कीचड़ से नहाया हुआ नजर आ रहा है. देखा जा सकता है कि बच्चे के कपड़े भी पूरे मटमैले हो गए हैं और उसके शरीर पर भी बस गीली मिट्टी ही दिखाई दे रही है. वीडियो में बच्चा अपने एक हाथ में पैंट और दूसरे हाथ में चप्पल पकड़े चला जा रहा है. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, शायद खेल-खेल में बच्चा कीचड़ में भिड़ गया होगा या फिर मछली पकड़ने के चक्कर में बच्चे ने अपनी ऐसी हालत कर ली होगी.

यहां देखें वीडियो

अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) आईडी से इस कमाल के वीडियो को शेयर करते हुए आईपीएस अधिकारी नवनीत सिकेरा ने मजाकिया अंदाज में लोगों से पूछा है कि, 'कितनी बार ऐसे घर पहुंचे हैं बचपन में और उसके बाद किस शस्त्र से स्वागत हुआ है?.' महज 8 सेकंड के इस मजेदार वीडियो को अब तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ऐसी अवस्था में एक बार भी नहीं पहुंचा हूं, पर अन्य मामलों में विभिन्न प्रकार के अस्त्र-शस्त्र से भरपूर स्वागत हुआ है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मां की चप्पलों ने कइयों बार भूत उतारा है, लेकिन हम भी कहां मानने वाले थे.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'स्वागत झाड़ू से हुआ है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
अनिल कपूर और ऐश्वर्या राय के इस गाने पर बच्चियों ने दी धमाकेदार परफॉर्मेंस, देख लोग बोले- नजरें हटाएं नहीं हट रही
बच्चे का वीडियो शेयर करते हुए IPS अफसर ने पूछा मजेदार सवाल, लोग बोले- झाड़ू से हुआ है स्वागत
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Next Article
पानी में तैरते हुए जगुआर ने अचानक मगरमच्छ पर किया अटैक, खींचते हुए किनारे पर ले गया, आगे जो हुआ, खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com