IPL 2021 CSK Vs RCB: रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले हर्षल पटेल (Harshal Patel) के आखिरी ओवर में रिकार्ड 37 रन बटोरे और फिर गेंदबाजी में कमाल दिखाकर तीन विकेट लिये जिससे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को 69 रन से करारी शिकस्त देकर लगातार चौथी जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. आखिरी ओवर में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से एमएस धोनी (MS Dhoni) ने कुछ ऐसा कहा, जिससे उनको 5 छक्के मारने में मदद मिली. उनकी सलाह काम आई और ओवर में 37 रन निकले. मैच के बाद प्रेजेंटेशन में जडेजा ने इस बात का खुलासा किया. सोशल मीडिया (Social Media) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
“Mahi bhai came and told me that he (Harshal) was going to bowl somewhere outside off-stump, so J was ready for that in the final over”
— 𝙎𝘼𝙈𝙐𝙀𝙇 𝙅𝙊𝙃𝙉 ✨ (@itsnot_sam_here) April 25, 2021
~ @imjadeja #MSDhoni | #IPL2021 | #WhistlePodu #CSKvRCB #CSK #master #jadeja pic.twitter.com/mgtGKTYpG6
पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में रवींद्र जडेजा ने कहा, 'माही भाई, मेरे पास आए और कहा कि हर्षल पटेल बाहर की तरफ गेंद डालेगा. उसके लिए तैयार रहना. मैं भी उसके लिए तैयार था.' जडेजा ने आखिर ओवर में 37 रन बनाए. जिससे चेन्नई का स्कोर 191 रन हो गया. जडेजा ने 28 गेंद पर 62 रन की नाबाद पारी खेली. जिसमें 5 छक्के और 4 चौके शामिल थे.
Sir rampage pic.twitter.com/q0wEnKKs8N
— Nikki (@Thalanikki) April 25, 2021
जडेजा ने शुरू में जीवनदान मिलने के बाद 28 गेंदों पर चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाये जो टी20 में उनका सर्वोच्च स्कोर है. उनकी इस धमाकेदार पारी तथा फाफ डुप्लेसिस (41 गेंदों पर 50 रन, पांच चौके, एक छक्का) और रुतुराज गायकवाड़ (25 गेंदों पर 33) के बीच पहले विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी से सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 191 रन बनाये.
जडेजा ने इसके बाद अपनी बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी का कमाल दिखाया और चार ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये. लेग स्पिनर इमरान ताहिर (16 रन देकर दो) ने उनका अच्छा साथ दिया जिससे आरसीबी की टीम नौ विकेट पर 122 रन ही बना पायी. आरसीबी की लगातार चार जीत के बाद यह पहली हार है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं