IPL 2020 RR Vs SRH: मनीष पांडे (Manish Pandey) की आकर्षक पारी और विजय शंकर (Vijay Shankar) के साथ उनकी अटूट शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को आठ विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ (IPL Playoff) में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बनाये रखी. विजय शंकर (Vijay Shankar) ने 52 रन की शानदार पारी खेली और ट्रोलर्स (Trollers) के मुंह पर ताला जड़ दिया. काफी समय से विजय शंकर का बल्ला शांत था. गेंदबाजी में भी वो कुछ खास नहीं कर पा रहे थे, लेकिन राजस्थान के खिलाफ उनका बल्ला गरजा और उन्ही की बदौलत हैदराबाद को जीत नसीब हुई. विजय शंकर (Vijay Shankar) ने जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के ओवर में लगातार तीन चौके जड़ मैच को जीत के करीब ले गए. ट्रोलर्स भी उनकी पारी देख हैरान रह गए. सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी पारी का वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
15 ओवर में हैदराबाद 2 विकेट खोकर 118 रन बना चुका था. हैदराबाद को 30 गेंदों पर 37 रन चाहिए थे. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) शानदार गेंदबाजी कर रहे थे. स्टीव स्मिथ ने उनको गेंद थमाई. ताकी वो विकेट चटका सकें. विजय शंकर (Vijay Shankar) ने उनकी शुरुआती तीन गेंदों पर लगातार तीन चौके जड़े. जिसको देखकर सभी लोग हैरान रह गए. उनके इन तीन चौकों की बदौलत हैदराबाद अपनी जीत लगभग पक्की कर चुका था.
देखें Video:
Vijay Shankar Punished Jofra Archer with 3 Consecutive Boundary | #IPL2020 | #SRHvsRR | #OrangeArmy pic.twitter.com/oe7SHWuiyK
— Mathan (@Cric_life59) October 22, 2020
विजय शंकर की पारी को खूब वाहवाही मिल रही है. ट्रोलर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. उन्होंने ऐसे मौके पर दमदार पारी खेली, जिस वक्त उनकी जरूरत थी. उन्होंने 51 गेंद पर 52 रन बनाए. उनकी इस पारी में 6 चौके शामिल थे. ट्विटर पर लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...
#SRHvRR
— SDLOH (@iamjitusrivas) October 22, 2020
Everyone after seeing Vijay Shankar innings: pic.twitter.com/6UUaes8foR
Vijay Shankar who was playing slowly until that time after hitting RR's best bowler Archer for 3 consecutive 4s pic.twitter.com/5EuxyXRPIK
— The Meme Makers (@the7mememakers) October 22, 2020
सनराइजर्स के सामने 155 रन के लक्ष्य के सामने अपने दो प्रमुख बल्लेबाज शुरू में ही गंवा दिये थे लेकिन पांडे ने 47 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाये. उन्होंने और शंकर (51 गेंदों पर नाबाद 52) ने समझदारी भरी बल्लेबाजी करते हुए तीसरे विकेट के लिये 140 रन जोड़कर अपनी टीम को 18.1 ओवर में दो विकेट पर 156 रन तक पहुंचाया.
सनराइजर्स की यह दस मैचों में चौथी जीत है और उसके रॉयल्स के समान आठ अंक हो गये हैं. रॉयल्स ने हालांकि उससे एक मैच अधिक खेला है और इसलिए प्लेऑफ की उसकी राह अधिक मुश्किल हो गयी है. वर्तमान सत्र में अपना पहला मैच खेल रहे जैसन होल्डर ने सनराइजर्स की तरफ से 33 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि राशिद (20 रन देकर एक) और विजय शंकर (तीन ओवर में 15 रन, एक विकेट) ने कसी गेंदबाजी करके उनका पूरा साथ दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं