IPL 2019 RCB vs CSK: महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की अपने सदाबहार अंदाज में खेली गई नाबाद 84 रन की पारी के बावजूद रायल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB vs CSK) रविवार को यहां खेले गये आईपीएल मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) पर एक रन से करीबी जीत दर्ज करने में सफल रहा. धोनी (MS Dhoni) ने अपनी 48 गेंदों की पारी में पांच चौके और सात छक्के लगाए. उन्होंने ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा जबकि चेन्नई (Chennai Super Kings) छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. धोनी (MS Dhoni) ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. एक समय लग रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) आसानी से मुकाबला जीत जाएगी. उनको भी जीतने में पसीने आ गए. ट्विटर पर लोग हार के बाद भी धोनी को हीरो मान रहे हैं.
IPL 2019: महेंद्र सिंह धोनी की धाकड़ पारी के बाद भी हारी CSK, तो बॉलीवुड एक्टर ने कही यह बात...
Mahi Hai Toh Mumkin Hai.....his calmness in a run-chase is a case-study. Kya player hai boss #RCBvCSK #IPL #Dhoni
— Aakash Chopra (@cricketaakash) April 21, 2019
MS Dhoni you are a dream to watch! You really know how to put on a show What a game!!! #IPL2019
— shibani dandekar (@shibanidandekar) April 21, 2019
That was special from Dhoni. 26 needed of the last over and nearly pulling it off. #RCBvCSK
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2019
कॉमेंट्रेटर आकाश चोपड़ा ने लिखा- 'माही है तो मुमकिन है... इतने आसानी से रन बनाना बहुत मुश्किल था. क्या प्लेयर है बॉस.' एक्ट्रेस और पूर्व आईपीएल होस्ट शिबानी डांडेकर ने लिखा- 'धोनी को देखना एक सपने जैसा है. आप जानते हो कैसे लोगों को एंटरटेन करना है. क्या मैच था.' कोहली ने मैच के बाद कहा, 'इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. हम मामूली अंतर से हारे भी है. एमएस ने वही किया जिसमें वह माहिर है. हम सभी को डरा दिया था. आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे. इतने जज्बात उमड़ रहे थे.'
बता दें, चेन्नई को आखिरी ओवर में 26 रन की जरूरत थी. धोनी ने उमेश यादव की पहली पांच गेंदों पर पहले चौका, फिर दो छक्के, दो रन और फिर एक छक्का लगाया लेकिन उनके आखिरी गेंद पर चूकने से बेंगलोर की आईपीएल में उम्मीदें बनी रही. चेन्नई ने आठ विकेट पर 160 रन बनाये.
World Cup 2019: बॉलीवुड एक्टर ने उठाए विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल, धोनी को लेकर कह बैठे ये बात
#Dhoni Always King pic.twitter.com/U5yI2pGsuu
— Jeeva (@Jeeva86412372) April 21, 2019
इससे पहले बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पार्थिव पटेल (37 गेंदों पर 53 रन, दो चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और मोईन अली (16 गेंदों पर 26 रन) के आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी से सात विकेट पर 161 रन बनाये थे. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार जबकि बेंगलोर की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. चेन्नई अब भी शीर्ष पर और बेंगलोर सबसे निचले पायदान पर है.
बेंगलोर को डेल स्टेन (29 रन देकर दो) और उमेश (47 रन देकर दो) ने शुरू में सफलताएं दिलायी. स्टेन ने शेन वाटसन (पांच) और सुरेश रैना (शून्य) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेजकर चेन्नई का शीर्ष क्रम थर्रा दिया. फाफ डुप्लेसिस 15 गेंदों पर पांच रन बनाकर उमेश की गेंद हवा में लहरा गये. पावरप्ले से पहले केदरा जाधव (नौ) भी पवेलियन लौट गये। उन्हें भी उमेश और एबी डिविलियर्स की जोड़ी ने आउट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं