
आईपीएल (IPL 2019) में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Delhi Capitals Vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मुकाबला हुआ. फिरोह शाह कोटला स्टेडियम (Firoh Shah Kotla Stadium) में सनराइजर्स हैदराबाद (DC vs SRH) ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद टॉप पोजीशन पर आ चुकी है. मैच में कई ऐसी चीजे हुईं, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई. मैच से पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और राशिद खान (Rashid Khan) ने जमकर मस्ती की.
IPL 2019: एमएस धोनी को देख लड़की ने छुए पैर, दादी देखकर हो गई भावुक, देखें VIDEO
मैच से पहले दोनों ही टीमें प्रैक्टिस कर रही थीं. पंत बैटिंग प्रैक्टिस में व्यस्थ थे. हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले अफगानी स्पिनर राशिद खान पंत के पास पहुंच गए. राशिद खान का इरादा ऋषभ पंत को परेशान करने का था. जैसे ही वो पास पहुंचे तो कमर में गुदगुदी करने लगे. पंत उस वक्त उनसे जरूरी बात करना चाह रहे थे. लेकिन राशिद खान मस्ती के मूड में थे.
देखें VIDEO:
What do you reckon the conversation is all about between @RishabPant777 & @rashidkhan_19 #VIVOIPL #DCvSRH pic.twitter.com/ka1dlwiu70
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2019
दिल्ली कैपिटल्स के 130 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ने फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर सलामी बल्लेबाज बेयरस्टा (48) की पारी की बदौलत नौ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की. बेयरस्टा ने पांच रन के स्कोर पर मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 28 गेंद की अपनी तूफानी पारी में नौ चौके और एक छक्का मारा.
बॉलीवुड एक्टर ने Twitter पर निकाला विराट कोहली के खिलाफ गुस्सा, लिखा- सबसे खराब कप्तान...
दिल्ली की ओर से सिर्फ कप्तान श्रेयस अय्यर की टिककर खेल पाए जिन्होंने 43 रन बनाए. उनके अलावा मेजबान टीम की ओर से सिर्फ अक्षर पटेल 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए जिन्होंने 13 गेंद में दो छक्कों और एक चौके से नाबाद 23 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं