IPL 2019 CSK vs RCB: एमएस धोनी (MS Dhoni) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ शानदार 84 रन की पारी खेली. उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मुकाबला 1 रन से हार गई. शुरुआत में लग रहा था कि बेंगलुरु (RCB) आसानी से मुकाबला जीत जाएगा. लेकिन आखिरी वक्त में धोनी (MS Dhoni) आए और मैच का पासा पलट दिया. मैच को रोमांचक बना दिया. कोहली (Virat Kohli) ने मैच के बाद कहा, 'इतने कम अंतर से मैच जीतकर अच्छा लग रहा है. हम मामूली अंतर से हारे भी है. एमएस (MS Dhoni) ने वही किया जिसमें वह माहिर है. हम सभी को डरा दिया था. आखिरी गेंद तक मुझे लगा नहीं था कि हम जीतेंगे. इतने जज्बात उमड़ रहे थे.' चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) मैच हारी तो एक बच्चा फूट-फूटकर रोने लगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2019: एमएस धोनी के छक्कों को देख घबरा गए थे कोहली, बोले- मैं तो डर ही गया, फैन्स ने कहा कुछ ऐसा
अमृत नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने लिखा- 'मेरा बेटा धोनी को बहुत बड़ा फैन है. मैच हारने के बाद उसका रिएक्शन ऐसा था.' वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा रो रहा है और पास में उसकी मां कह रही हैं- 'देखो धोनी कितना दुखी है... वाइट बॉल थी... मुझे तो लगता है धोनी के साथ चीटिंग हुई है.' उसके बाद बच्चा कह रहा है- 'धोनी बेचारे के साथ गलत हुआ है.'
My son is die hard fan of MSD. #MSDhoni #Dhoni #CSK #ChennaiSuperKings #CSKvRCB His reaction post match pic.twitter.com/Lkukk78ePj
— Amrit (@Amrit07673609) April 21, 2019
एमएस धोनी ऐसे समय क्रीज पर कदम रखा जबकि चेन्नई (Chennai Super Kings) छठे ओवर में चार विकेट पर 28 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था. धोनी (MS Dhoni) ने इसके बाद अपने दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. एक समय लग रहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) आसानी से मुकाबला जीत जाएगी. उनको भी जीतने में पसीने आ गए. ट्विटर पर लोग हार के बाद भी धोनी (MS Dhoni) को हीरो मान रहे हैं.
बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पार्थिव पटेल (37 गेंदों पर 53 रन, दो चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और मोईन अली (16 गेंदों पर 26 रन) के आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी से सात विकेट पर 161 रन बनाये थे. चेन्नई की यह दस मैचों में तीसरी हार जबकि बेंगलोर की इतने ही मैचों में तीसरी जीत है. चेन्नई अब भी शीर्ष पर और बेंगलोर सबसे निचले पायदान पर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं