आईपीएल (IPL 2019) की शुरुआत हो चुकी है. हर बार की तरह इस बार भी एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) शानदार परफॉर्म कर रही है. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders), किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) भी टॉप-4 पोजीशन में बना हुआ है. भारत में आईपीएल (IPL 2019) को लेकर इस बार भी काफी क्रेज है. कोई कितना भी बिजी हो, लेकिन आईपीएल देखना नहीं छोड़ता. इस बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें एक टैक्सी के ऊपर आईपीएल का लाइवस्कोर बोर्ड (IPL Live ScoreCard) चल रहा है.
आईपीएल के डाय हार्ट फैन्स इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं. तेलंगाना के एक टैक्सी ड्राइवर ने कार के ऊपर लाइव स्कोरबोर्ड लगाया गया है. जिससे लोग परेशान न हों और आसानी से लाइव स्कोर का मजा ले सकें. तस्वीर के मुताबिक, मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच चल रहा है.
When cricket is life
— ICC (@ICC) April 7, 2019
(via r/india) pic.twitter.com/ZZLSCkmXmV
6 अप्रैल को ये मुकाबला खेला गया था, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने ये मुकाबला जीता था. धोनी की कप्तानी में चेन्नई शानदार परफॉर्म कर रही है. गौरतलब है कि साउथ इंडिया में एमएस धोनी की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है.
IPL 2019: KKR की धमाकेदार जीत देख शाहरुख ने कह डाली ऐसी बात, Chris Lynn बोले- थैंक यू BOSS
इस तस्वीर को आईसीसी ने शेयर की है. जो काफी वायरल हो रही है. एक अफगानी शख्स ने लिखा- 'शानदार जगह, शानदार लोग और शानदार इंडिया. मेरा सपोर्ट चेन्नई सुपर किंग्स के साथ.' एक शख्स ने लिखा- 'क्रिकेट और भारतीय लोग सबसे अच्छे होते हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं