IPL 2019: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) फिर चैम्पियंस बनने से एक रन से चूक गया. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने चौथी बार आईपीएल ट्रॉफी जीती. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए पूरे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी कुछ खास नहीं रही. ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन (Shane Watson) उस फॉर्म में नजर नहीं आए जिसके लिए वो जाने जाते हैं. लेकिन कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आखिरी तक उन पर भरोसा जताया. आखिरी मुकाबले में उन्होंने 80 रन की शानदार पारी खेली. लेकिन इसके पीछे की कहानी सुनकर आप भी वॉटसन (Shane Watson) के मुरीद हो जाएंगे.
परीक्षा के समय बार-बार कॉल कर परेशान करती थी गर्लफ्रेंड, फेल हुआ तो मांगे साल भर के पैसे और फिर...
देखें VIDEO:
Heartbroken ....
— AnaND 2.O (@ItzAnand__) May 13, 2019
What a Player He Is ...
Absolute Champion #ShaneWatson
Blessed to have this Man @ChennaiIPL pic.twitter.com/a37g8NWUMJ
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. जिसमें शेन वॉटसन (Shane Watson) की जमकर तारीफ की है. दरहसल शेन वॉटसन (Shane Watson) चोटिल हो गए थे. उनके पैर से खून टपक रहा था. ऐसे में वो पवैलियन नहीं लौटे बल्कि टीम को जिताने के लिए ग्राउंड पर ही टिके खड़े रहे और शानदार पारी खेली.
शख्स ने घोड़ी पर चढ़कर किया नागिन डांस, दूल्हे के मुंह में दबाया नोट और... देखें VIDEO
हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने लिखा- आपको पैरों पर खून नजर आ रहा है. इन्हें 6 टांके लगे हैं. डाइव करते हुए वो घायल हो गए थे. लेकिन उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया. ये हैं हमारे वॉटसन (Shane Watson). हमारे लिए उन्होंने इतना कुछ किया.
मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज की खून से सनी पतलून भले ही टीवी कैमरों की नजर में नहीं आई हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के उनके साथी खिलाड़ी हरभजन सिंह ने बताया कि मैच के बाद वाटसन को छह टांके आये. चेन्नई वह मैच एक रन से हार गई.
वाटसन ने 80 रन बनाये और आखिरी ओवर में रन आउट हो गए. बाद में चेन्नई टीम ने अपने ट्विटर हैंडिल पर यही तस्वीर डाली जिसके बाद टीम के प्रशंसकों ने वॉटसन की तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिये.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं