विज्ञापन
This Article is From May 22, 2018

IPL 2018: इस टीम को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं प्रीति जिंटा, वजह है ये खिलाड़ी

IPL 2018 Qualifier 1 CSK v SRH: किंग्स इलेवन पंजाब के बाहर होने के बाद प्रीति जिंटा इस टीम को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं.

IPL 2018: इस टीम को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं प्रीति जिंटा, वजह है ये खिलाड़ी
IPL 2018 Qualifier 1 CSK v SRH: प्रीति जिंटा की फेवरेट टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स.
IPL 2018 Qualifier 1 CSK v SRH: आईपीएल 2018 में अब प्ले-ऑफ की जंग शुरू हो चुकी है. Sunrisers Hyderabad और Chennai Super Kings के बीच पहला क्वालीफायर होगा. जो टीम जीतेगा उसे सीधे फाइनल का टिकट मिल जाएगा. जो टीम हारेगी उसे दूसरा मौका मिलेगा. चौथे और तीसरे नंबर की टीम में से जो जीतेगा उससे हारने वाली टीम भिड़ेगी. सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. प्रीति जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब बाहर हो चुकी है. KXIP के बाहर जाने के बाद प्रीति जिंटा दूसरी टीम को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं. 

IPL 2018: इस 'खास अंदाज' में सलमान खान व जैकलीन फर्नांडीज आईपीएल फिनाले में बिखेरेंगे जलवा

प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर फैन्स से बात की. जहां उन्होंने आईपीएल से जुड़ी कई बातें की. एक फैन ने उनसे पूछा- ''किंग्स इलेवन पंजाब बाहर जा चुकी है. आपको क्या लगता है इस बार कौन सी टीम चैम्पियन बनेगी. मुझे सभी टीमें पसंद है अगर मेरी टीम उनके खिलाफ नहीं खेल रही हो. लेकिन मैं एम एस धोनी की बड़ी फैन हूं. ऐसे में मैं चाहती हूं कि वो आगे बढे.'' यानी प्रीति जिंटा एम एस धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट कर रही हैं. वो सीएसके को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं.

IPL 2018: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की जीत के बाद MS धोनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ..
 
एक फैन ने कहा कि अब आपको अगले सीजन में देखने का मौका मिलेगा. अगले सीजन में तगड़े तरीके आना. आप बॉलीवुड फिल्म भी करिए. जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा- ''मेरी अगली फिल्म भय्याजी सुपरहिट 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है. देखने जरूर जाना और हां अगली बार और स्ट्रॉन्ग होकर आएंगे.'' बता दें, किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरुआत में अच्छे फॉर्म में थी. शुरुआती 6 मैचों में 5 मैच जीत चुकी थी. लेकिन बाद में टीम को लगातार हार मिली. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com