
IPL 2018 Qualifier 1 CSK v SRH: प्रीति जिंटा की फेवरेट टीम बनी चेन्नई सुपर किंग्स.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
IPL 2018 Qualifier 1 CSK v SRH: प्रीति जिंटा की फेवरेट टीम है सीएसके.
प्रीति जिंटा के फेवरेट हैं एमएस धोनी.
किंग्स इलेवन पंजाब के बाहर जाने के बाद चाहती हैं सीएसके जीते.
IPL 2018: इस 'खास अंदाज' में सलमान खान व जैकलीन फर्नांडीज आईपीएल फिनाले में बिखेरेंगे जलवा
प्रीति जिंटा ने ट्विटर पर फैन्स से बात की. जहां उन्होंने आईपीएल से जुड़ी कई बातें की. एक फैन ने उनसे पूछा- ''किंग्स इलेवन पंजाब बाहर जा चुकी है. आपको क्या लगता है इस बार कौन सी टीम चैम्पियन बनेगी. मुझे सभी टीमें पसंद है अगर मेरी टीम उनके खिलाफ नहीं खेल रही हो. लेकिन मैं एम एस धोनी की बड़ी फैन हूं. ऐसे में मैं चाहती हूं कि वो आगे बढे.'' यानी प्रीति जिंटा एम एस धोनी की टीम चैन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट कर रही हैं. वो सीएसके को चैम्पियन बनते देखना चाहती हैं.
IPL 2018: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद MS धोनी ने किया कुछ ऐसा, हर कोई कर रहा तारीफ..
I like all teams as long as we are not playing against them but I am a big @msdhoni so I’m happy to see him shine. https://t.co/iTHLk5yikJ
— Preity zinta (@realpreityzinta) May 21, 2018
एक फैन ने कहा कि अब आपको अगले सीजन में देखने का मौका मिलेगा. अगले सीजन में तगड़े तरीके आना. आप बॉलीवुड फिल्म भी करिए. जवाब में प्रीति जिंटा ने कहा- ''मेरी अगली फिल्म भय्याजी सुपरहिट 14 सितंबर को रिलीज होने वाली है. देखने जरूर जाना और हां अगली बार और स्ट्रॉन्ग होकर आएंगे.'' बता दें, किंग्स इलेवन पंजाब ने शुरुआत में अच्छे फॉर्म में थी. शुरुआती 6 मैचों में 5 मैच जीत चुकी थी. लेकिन बाद में टीम को लगातार हार मिली.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं