शाहरुख खान के करियर की सबसे सफल फिल्मों में एक नाम वीर जारा का भी आता है. शाहरुख खान की वीर जारा 2004 में रिलीज़ हुई थी और यह एक एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ प्रीति जिंटा नजर आई थीं. वीर जारा का निर्देशन रोमांटिक फिल्मों के शहंशाह यश चोपड़ा ने किया था. वीर जारा की कहानी पाकिस्तानी लड़की जारा हयात खान और स्क्वाड्रन लीडर वीर प्रताप सिंह के प्यार की थी, जो सीमाओं, धर्मों और देशों की बाधाओं को पार करता है और कुछ ऐसा करता है जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखा गया था. लेकिन जानते हैं वीरा जारा के लिए यश चोपड़ा की पहली पसंद प्रीति जिंटा नहीं थीं.
क्या आप जानते हैं कि काजोल को पहले इस फिल्म में जारा का किरदार ऑफर हुआ था. काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी बॉलीवुड की हिट जोड़ी है, इस तरह यह फिल्म पहले काजोल को ऑफर हुई. लेकिन कहा जाता है कि काजोल ने वीर जारा के ऑफर को ठुकरा दिया था. उस समय काजोल इंडस्ट्री से ब्रेक पर थीं और अपनी पारिवारिक जिंदगी में व्यस्त थीं. इस तरह उन्होंने अपने परिवार को प्राथमिकता दी और फिल्म को करने से इनकार कर दिया था.
शाहरुख खान की वीर जारा को काजोल के रिजेक्ट करने के बाद, यह रोल प्रीति जिंटा को मिला, जिन्होंने इस किरदार को बखूबी निभाया और फिल्म की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वीर जारा को दर्शकों और आलोचकों दोनों से सराहना मिली और यह एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. 23 करोड़ रुपये के बजट वाली वीर जारा ने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
बता दें कि काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाती है. काजोल बॉबी देओल की फिल्म गुप्त में नजर आई थीं और इसमें वह विलेन के रोल में थीं. इस किरदार को खूब सराहा भी गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं