International Mens Day 2021: अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस (International Men's Day 2021) हर साल 19 नवंबर को मनाया जाता है. यह दिन मुख्य रूप से पुरुषों को भेदभाव, शोषण, उत्पीड़न, हिंसा और असमानता से बचाने के लिए मनाया जाता है. अंतराष्ट्रीय पुरुष दिवस 60 से अधिक देशों में मनाया जाता है. भारत में अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस पहली बार साल 2007 में सेलिब्रेट किया गया था. इसकी शुरुआत 1998 में त्रिनिदाद और टोबैगो में हुई थी. डॉ. जीरोम तिलकसिंह ने जीवन में पुरुषों के योगदान को एक नाम देने का बीड़ा उठाया था. उनके पिता के जन्मदिन के दिन विश्व पुरुष दिवस मनाया जाता है. डॉ. जीरोम ने ही अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस की पहल की थी. इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस और कोट्स (messages and quotes) को भेजकर अपने प्रियजनों को हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे (Happy International Men's Day 2021) विश कर सकते हैं
International Men's Day 2021 Wishes, Images And Quotes
1.मर्द को दर्द नहीं होता कहावत को सच मान कर,
ता उम्र अपना दर्द छिपाता है,
वो भी पुरुष ही होता है
2.पुरुष दिवस की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
3.जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है
पुरुष दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
4.दिए जलते और जगमगाते रहें
आप हमेशा मुस्कुराते रहे
जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी
आप ईद के चाँद की तरह जगमगाते रहें
आप सभी को पुरुष दिवस की हार्दिक बधाई
5.हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
6.दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चाँद की रोशनी से
फूलों के कागज़ पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज़
हैप्पी मेन्स डे
7.गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको “मेन्स डे”
हमने आपको यह पैगाम भेजा है
हैप्पी मेन्स डे
8.एक अच्छा पुरुष वो होता है जो,
अपनी गलतियों को स्वीकार करे,
माफ करना और प्यार करना सीखे,
जिन्हें जरूरत है उनकी मदद करे.
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
9.आज पुरुषों के लिए बेहद खास दिन है,
और मैं उन्हें धन्यवाद करना चाहती हूं,
जिन्हें मैं सबसे ज्यादा प्यार करती हूं,
एक हैं मेरे पापा और दूसरा है मेरा प्यारा भाई
10.भगवान ने पुरुषों की रचना की,
ताकि वे उन शिक्षाओं का पालन कर सकें,
जो प्यार और सम्मान पर आधारित है,
तभी पृथ्वी सबके लिए स्वर्ग के समान बन पाएगी.
हैप्पी इंटरनेशनल मेन्स डे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं