कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. वो मजेदार तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर वो खुलकर अपनी बात रखती हैं. रविवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर सवाल-जवाब का सेशन रखा. जहां फॉलोअर्स ने उनसे सवाल पूछे. एक यूजर ने प्रियंका गांधी से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़ा एक सवाल पूछा, जिसका प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने जवाब दिया.
यूजर ने प्रियंका गांधी से पूछा- 'राहुल गांधी की सबसे पसंदीदा चीज क्या है?' जवाब देते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा, 'सबसे बुरी आदत भी वही है- वो आपको सच बोलेगा, चाहे आपको अच्छा लगे या बुरा.'
वहीं, एक यूजर ने पूछा, 'मैम, कोरोना को कंट्रोल करने के लिए अगर आपको मोदी सरकार को 5 स्टेप्स में बताने हों, तो वो क्या होंगे?' जवाब में प्रियंका गांधी ने लिखा, 'पहला- भारतीयों को सबसे पहले वैक्सीन लगवाई जाएं. हमने 6 करोड़ वैक्सीन को एक्सपोर्ट किया. जनवरी से मार्च तक सिर्फ 3.5 करोड़ भारतीयों को वैक्सीन लगी हैं. दूसरा- ज्यादा से ज्यादा बेड का अरेंजमेंट और स्टेडियम्स का इस्तेमाल. तीसरा- ऑक्सीजन को हर जगह जल्दी से जल्दी पहुंचाना. चौथा- चुनाव को छोड़ लोगों की जिंदगी बचाने पर फोकस किया जाए. पांचवां- काला बाजारी को तंरत पकड़ा जाए और रोक लगाई जाए.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं