
जब राहुल ने ऑरिगेनो का पैकेट खोला तो उसमें से कीड़े बाहर निकलने लगे
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कीड़ों का रंग भी ऑरिगेनो की तरह था
पिज्जा खाने के बाद राहुल बीमार पड़ गए
राहुल ने कंज्यूमर डिपार्टमेंट में भी शिकायत की है
पढ़ें: 2 सालों से खाना नहीं कीड़े खा रही है यह लड़की
यह वीडियो दिल्ली के रहने वाले राहुल अरोड़ा ने पोस्ट किया है. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'भारत में डॉमिनोज़ पिज्जा प्रेमियों सावधान! वेआपको खाने के लिए ये (कीड़े) दे रहे हैं.' हालंकि डॉमिनोज़ ने फेसबुक पर राहुल से मांफी मांगते हुए पूरे मामले की जांच का आश्वासन दिया है.
पढ़ें: सरकारी अस्पताल की दवा में निकले कीड़े
राहुल ने यह वीडियो 10 सितंबर को पोस्ट किया था. उनका दावा है कि उन्होंने शुक्रवार शाम ऑनलाइन पिज्जा ऑर्डर किया था और अगले दिन सुबह उन्हें ऑरिगेनो में कीड़े दिखाई दिए. राहुल ने एनडीटीवी को बताया, 'कीड़े बहुत ही छोटे थे और कोई भी उन्हें ऑरिगेनो ही समझता क्योंकि वो ज़्यादा हिल नहीं रहे थे. उनका रंग और आकार भी ऑरिगेनो की ही तरह था. मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है इसलिए जैसे ही मैंने अपनी अंगुली से ऑरिगेनो चेक किया कीड़े बिखर गए.' इतना ही नहीं राहुल को ऑरिगेनो के बाकि बचे चार पैकेटों में भी कीड़े मिले.
बाद में राहुल को डॉमिनोज़ से ऑडर रिप्लेस करने के लिए फोन भी आया. उनके मुताबिक, 'मैंने उनसे कहा कि यह कोई लेट डिलिवरी का मामला नहीं है. उनका खराब खाना खाकर हम बीमार पड़ गए. इस मामले को हल्के में नहीं लेना चाहिए.'
यही नहीं राहुल ने कंज्यूमर अफेयर डिपार्टमेंट में भी इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज की है और उन्हें जवाब का इंतज़ार है. उन्होंने कहा, 'मैं सोच रहा हूं कि अगर यह अमेरिका में हुआ होता तो क्या होता. भारतीय ग्राहकों के प्रति 'चलता है' वाले एटीट्यूड को खत्म होना ही चाहिए.'