
जहां सुयश ने जिस जगह को 'किंगडम ऑफ दीक्षित' बताया है उस जगह का नाम बिर ताविल है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुयश ने पापा को बनाया था पीएम और खुद को राजा.
सुयश ने अपनी राजधानी का नाम सुयशपुर रखा.
नया देश बनाना इतना आसान नहीं, पड़ोसी देशों का मानना भी जरूरी.
पढ़ें- भारत के इस लड़के ने बनाया अपना देश, पापा को बनाया प्रधानमंत्री तो खुद बना राजा
क्या है बिर तविल?
ये जमीन सुडान और इजिप्ट के बीच में पड़ती है. जहां न सुडान का रूल है और न इजिप्ट का. यहां किसी सरकार का लॉ फॉलो नहीं होता है और यहां कोई रहता भी नहीं. द गार्जियन की रिपोर्ट की मानें तो सुडान के मैप में ये जगह इजिप्ट के हिस्से में आती है. लेकिन दोनों ही देश इसे अपना मानने से इंकार करते हैं. CIA World Factbook की मानें तो इजिप्ट के मैप में भी ये जगह उनकी नहीं है. लेकिन फिर भी ये जगह इजिप्ट सरकार के अंतरगत आती है. सुयश के फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि इजिप्ट आर्मी से परमीशन लेकर यहां जाना पड़ता है और वहां जो वो रूल्स बताएंगे उनको फॉलो करना पड़ेगा.
पढ़ें- मुकेश अंबानी के बच्चों को मिलती थी इतनी पॉकेट मनी, सुनकर रह जाएंगे हैरान

...तो क्या झंडा गाड़कर राजा बन गया सुयश
सुयश के मानें तो वो यहां का राजा है. लेकिन वो है नहीं. अगर वो जगह किसी की नहीं है तो वो खुद का देश घोषित ही नहीं कर सकता. दीक्षित ने कहा है कि वो UN से देश बनाने के लिए बात करेगा. वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में यूएन ऑफिशियल ने बताया था कि नए देश की मान्यता लेने के लिए पड़ोसी देशों को हामी भरना जरूरी है. बिना उनके नया देश नहीं बन सकता.
पढ़ें- ये डॉक्टर मरीज को देता है हनुमान चालीसा पढ़ने की सलाह, लिखा- 'भगवान ठीक करेगा'
फेसबुक पर किंगडम ऑफ दीक्षित बनाकर क्या किया था...
* पापा को बनाया था पीएम और खुद को राजा
* देश की कुल जनसंख्या सिर्फ 1.
* सुयश ने अपनी राजधानी का नाम सुयशपुर रखा.
* इस देश की स्थापना 5 नवंबर 2017.
* सुयश ने देश का राष्ट्र पशु छिपकली को चुना. क्योंकि वहां सिर्फ उन्हें छिपकली ही दिखीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं