जब ब्रिटेन से जूझ रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, लोगों ने कहा - दिल जीता, अब दुनिया जीतो!

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है.

जब ब्रिटेन से जूझ रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, लोगों ने कहा - दिल जीता, अब दुनिया जीतो!

टोक्यो ओलंपिक में  महिला हॉकी टीम का मैच चल रहा है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है. करोड़ों हिन्दुस्तानी सुबह से ही इस मुकाबले को लाइव देख रहे हैं और भारतीय महिला टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं. ट्विटर पर भी महिला टीम की जीत की कामना की जा रही है. पुरुषों की तरह महिला टीम भी कांस्य पदक के लिए ये मैच खेल रही है. सभी चाहते हैं कि महिला हॉकी टीम ये मैच जीतकर इतिहास रचे.

महिला हॉकी टीम इस मुकाबले में ब्रिटेन को कड़ी तरह से टक्कर दे रही है. हमारी खिलाड़ी बिल्कुल शेरनी की तरह खेल रही है.

मैच के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने बढ़त बना ली थी.

3-3 की बराबरी पर है टीम इंडिया

महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों के घरवाले भी इस मैच को देख रहे हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गुरजीत सिंह के पिता सतनाम सिंह ने कहा है कि पिछले रात भर लाइट नहीं रहने के बावजूद हम जेनरेटर का इस्तेमाल कर मैच देख रहे हैं. हमें जीत का भरोसा है.