विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2021

जब ब्रिटेन से जूझ रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, लोगों ने कहा - दिल जीता, अब दुनिया जीतो!

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है.

जब ब्रिटेन से जूझ रही थी भारतीय महिला हॉकी टीम, लोगों ने कहा - दिल जीता, अब दुनिया जीतो!
टोक्यो ओलंपिक में  महिला हॉकी टीम का मैच चल रहा है.

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) में  महिला हॉकी टीम (Indian Women Hockey team) का मैच चल रहा है. इस ऐतिहासिक मुकाबले में भारत का मुकाबला ब्रिटेन (Britain) के साथ है. अभी इस मुकाबले में ब्रिटेन की टीम 4-3 से आगे चल रही है. करोड़ों हिन्दुस्तानी सुबह से ही इस मुकाबले को लाइव देख रहे हैं और भारतीय महिला टीम के लिए जीत की दुआ कर रहे हैं. ट्विटर पर भी महिला टीम की जीत की कामना की जा रही है. पुरुषों की तरह महिला टीम भी कांस्य पदक के लिए ये मैच खेल रही है. सभी चाहते हैं कि महिला हॉकी टीम ये मैच जीतकर इतिहास रचे.

महिला हॉकी टीम इस मुकाबले में ब्रिटेन को कड़ी तरह से टक्कर दे रही है. हमारी खिलाड़ी बिल्कुल शेरनी की तरह खेल रही है.

मैच के शुरुआत में ही टीम इंडिया ने बढ़त बना ली थी.

3-3 की बराबरी पर है टीम इंडिया

महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों के घरवाले भी इस मैच को देख रहे हैं.

गुरजीत सिंह के पिता सतनाम सिंह ने कहा है कि पिछले रात भर लाइट नहीं रहने के बावजूद हम जेनरेटर का इस्तेमाल कर मैच देख रहे हैं. हमें जीत का भरोसा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: