विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2019

ट्रेन हुई 12 घंटे लेट तो शख्स ने किया ट्वीट- 'मां से नहीं हो पा रही बात' Indian Railway ने किया ऐसा

भारतीय रेलवे सेवा (Indian Railways Seva) ने ट्विटर के जरिए एक शख्स की मदद की. उन्होंने एक शख्स की मां से बात कराई, वो उस ट्रेन में सफर कर रही थीं, जो 12 घंटे देरी से चल रही थी.

ट्रेन हुई 12 घंटे लेट तो शख्स ने किया ट्वीट- 'मां से नहीं हो पा रही बात' Indian Railway ने किया ऐसा
ट्रेन हुई 12 घंटे लेट तो शख्स ने किया ट्वीट- 'मां से नहीं हो पा रही बात' Indian Railway बोली...

भारतीय रेलवे सेवा (Indian Railways Seva) ने ट्विटर के जरिए एक शख्स की मदद की. रेलवे ने उसकी बात मां से करवाई. दरअसल, शख्‍स की मां उस ट्रेन में सफर कर रही थीं, जो 12 घंटे देरी से चल रही थी. बेटा उनसे संपर्क नहीं कर कर पा रहा था और जानना चाहता था कि वह ठीक है या नहीं. ट्विटर पर रेलवे सेवा ने न केवल उस आदमी के सवालों का जवाब दिया, बल्कि उसे अपनी मां से बात कराने में मदद भी की.

ये भी पढ़ें: Bihar Rain: भारी बारिश के अलर्ट के बीच बिहार में रद्द की गई एक दर्जन ट्रेनें, कइयों का बदला गया रूट, देखें पूरी लिस्ट

ट्विटर यूजर साश्वत ने ट्वीट किया, ''सर, मैं अपनी मां से बात नहीं कर पा रहा हूं, जिनका नाम शीला पांडे है. वो अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस में हैं. वो कोच S5 में बैठी हैं. ट्रेन 12 घंटे लेट है. अगर वह ठीक है तो कृपया मेरी मदद करें.'' उन्होंने रेलवे मंत्री पीयूष गोयल, रेलवे मंत्रालय को टैग किया. इसके तुरंत बाद रेलवे सेवा का जवाब आ गया.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: रेलवे ने निकाली 267 पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

रेलवे सेवा ने ट्वीट किया, 'कृपया बोर्डिंग की तारीख और बोर्डिंग स्टेशन का नाम शेयर करें.' साश्वत के रिप्लाई के बाद रेलवे सेवा ने मैसेज किया कि संबंधित अधिकारी को जानकारी भेज दी गई है. कुछ ही घंटे बाद साश्वत ने रेलवे सेवा को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, 'तुरंत एक्शन लेने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद. मैं आपकी मदद के लिए आभारी हूं.'

ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में चढ़ रहा था यात्री, अचानक फिसला पैर तो पुलिसकर्मी ने किया ऐसा... देखें VIDEO

रेलवे मंत्रालय की तरफ से ट्वीट आया, 'भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की देखभाल करती है. एक बेटा अपनी मां से बात नहीं कर पा रहा था, जो ट्रेन में सफर कर रही थीं. हमने दोनों की बात कराई.' फिर रेलवे ने लिखा, 'अपनों को अपनों से जोड़ती भारतीय रेल'.

ये भी पढ़ें: कचरा फैलाने और थूकने वालों से रेलवे ने वसूला 5.52 लाख रुपये का जुर्माना

ट्विटर पर भारतीय रेलवे की खूब तारीफ हो रही है. एक यूजर ने लिखा, ''भारतीय रेलवे इस मामले में बहुत गंभीर है. आप हमेशा अच्छा काम करते हैं, उसके लिए धन्यवाद.'' वहीं एक यूजर ने लिखा, ''भारतीय रेलवे वाकई शानदार है... ऐसे ही काम करते रहें.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
खाट ऐसी कि एकसाथ आराम से बैठ सकते हैं 100 लोग, लंबाई-चौड़ाई देख रह जाएंगे दंग, बनाया अनोखा रिकॉर्ड
ट्रेन हुई 12 घंटे लेट तो शख्स ने किया ट्वीट- 'मां से नहीं हो पा रही बात' Indian Railway ने किया ऐसा
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Next Article
एक पैर पर किया ऐसा जबरदस्त डांस कि देखने वाले रह गए दंग, चेहरे की मुस्कान देख हर कोई हुआ इंप्रेस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com