विज्ञापन

विदेश में एंट्री पाने के लिए इंडियन व्लॉगर को झेलनी पड़ी दिक्कत, कहा- 'भारतीय पासपोर्ट की कोई वैल्यू नहीं'

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ट्रैवल व्लॉगर ने एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू बताई है. व्लॉगर ने कहा, ये जो चीज मेरे हाथ में है न इसकी कोई वैल्यू नहीं है.

विदेश में एंट्री पाने के लिए इंडियन व्लॉगर को झेलनी पड़ी दिक्कत, कहा- 'भारतीय पासपोर्ट की कोई वैल्यू नहीं'
भारतीय पासपोर्ट को देख कर एंट्री से इनकार, व्लॉगर ने बताई सच्चाई

Travel Vlogger Highlights Challenges Of Travelling With Indian Passport: इंटरनेट पर एक ट्रैवल व्लॉगर का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने भारतीय पासपोर्ट की सीमाओं और उससे जुड़ी परेशानियों को खुलकर सामने रखा है. वीडियो में ट्रैवल व्लॉगर ने भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू बताई है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस छिड़ गई है. इंस्टाग्राम पर 'On Road Indian' नाम से मशहूर इस व्लॉगर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें उसने कहा कि भारतीय पासपोर्ट की वैल्यू कई देशों में न के बराबर है. वीडियो में व्लॉगर अपने हाथ में भारतीय पासपोर्ट लिए दिखता है और कहता है कि, 'थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका जैसे देशों को देखकर खुश मत हो जाइए, क्योंकि मुश्किल देशों में हमारा पासपोर्ट किसी काम का नहीं है.' व्लॉगर ने अपने हाथ में लिए पासपोर्ट की ओर इशारा करते कहा, 'ये जो चीज मेरे हाथ में है न इसकी कोई वैल्यू नहीं है.'

यहां देखें वीडियो

वीडियो में उठाए भारतीय पासपोर्ट पर सवाल (Indian passport issues)

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि, जॉर्डन में हाल ही में उन्हें सिर्फ भारतीय पासपोर्ट होने के कारण एंट्री से मना कर दिया गया. 'हर जगह एंट्री डिनाइड. बहुत सारे देश वीजा-फ्री और वीजा-ऑन-अराइवल की सुविधा हमसे हटा रहे हैं.' उन्होंने कहा, मिस्र जैसे देश अब भारतीयों से इन्विटेशन लेटर मांग रहे हैं, जबकि चीन में जहां बाकी देशों को 10 दिन की वीजा-फ्री ट्रांजिट सुविधा मिलती है, वहीं भारतीयों को सिर्फ 24 घंटे की. व्लॉगर ने यह भी कहा कि उनके पास पैसे हैं, डॉक्यूमेंट्स पूरे हैं और ट्रैवल हिस्ट्री भी शानदार है, लेकिन फिर भी कई देशों में उन्हें सिर्फ भारतीय पासपोर्ट की वजह से शक की निगाह से देखा जाता है या एंट्री से मना कर दिया जाता है.

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा (Travel vlogger viral video)

इस वीडियो ने ऑनलाइन बहस छेड़ दी है. कई यूज़र्स ने व्लॉगर के अनुभवों से सहमति जताई और कहा कि, यह कड़वा सच है जिसे कोई नहीं स्वीकारता. वहीं कुछ लोगों ने इसके पीछे भारतीय पर्यटकों के असभ्य व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया. दूसरे यूजर ने कहा, 'हमारी छवि दूसरे देशों में खराब होती जा रही है.' गौरतलब है कि 2025 के Henley Passport Index में भारतीय पासपोर्ट की रैंकिंग 85वीं है. वीडियो को दो दिन में ही 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 5 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.

ये भी पढ़ें :- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: