विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2015

जिन परिवारों के पास मोबाइल फोन, वह आर्थिक रूप से ज्यादा समृद्ध : अध्ययन

जिन परिवारों के पास मोबाइल फोन, वह आर्थिक रूप से ज्यादा समृद्ध : अध्ययन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: एक अध्ययन में कहा गया है कि मोबाइल रखने वाले परिवार आर्थिक रूप से ज्यादा समृद्ध हैं। टाटा टेलीसर्विसेज तथा टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइसेंज के इस अध्ययन में कहा गया है कि भारतीय परिवार में जिसके पास कम-से-कम एक मोबाइल है, उसकी आर्थिक समृद्धि का स्तर बिना मोबाइल वाले परिवार के मुकाबले 62 प्रतिशत अधिक है।

अध्ययन में कहा गया है, 'भारतीय परिवार में जिसके पास कम-से-कम एक मोबाइल है, उसकी आर्थिक समृद्धि का स्तर बिना मोबाइल वाले परिवार के मुकाबले 62 प्रतिशत अधिक है। यह अंतर शहरी समुदाय के मामले में और भी ज्यादा है। शहरी परिवार में जिनके पास मोबाइल फोन है, वे बिना मोबाइल वाले परिवार के मुकाबले वे आर्थिक रूप से औसतन 85 प्रतिशत अधिक समृद्ध हैं।'

शोध के अनुसार, चंडीगढ़ और असम जैसे राज्यों में आर्थिक समृद्धि का यह फासला और भी ज्यादा है। इन राज्यों में जिन शहरी परिवार के पास कम-से-कम एक मोबाइल फोन है, उनमें बिना मोबाइल वाले परिवार के मुकाबले आर्थिक समृद्धि का स्तर 140 प्रतिशत से अधिक है। अध्ययन में करीब 100,000 प्रतिक्रिया के आधार पर यह अध्ययन किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोबाइल फोन, अध्‍ययन, आर्थिक समृद्ध, टाटा टेलीसर्विसेज, Mobile Phone, Study, Economic Prosperity, Tata Teleservices
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com