
London cinema viral video: वेस्ट लंदन के एक थियेटर में उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई, जब भारतीय फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों ने सिनेमाघर को कूड़े से भर दिया. हालत इतनी खराब हो गई कि थियेटर स्टाफ को बीच में ही फिल्म रोकनी पड़ी और साफ-साफ कह दिया...ये तरीका नहीं है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल क्लिप में दो थियेटर कर्मचारी फिल्म बीच में रोककर लोगों से सीधे सवाल करते नजर आते हैं. एक कहता है, ये कौन सी समझदारी है? अगर कचरा फेंकना है, तो स्टाफ से पूछिए, कहां फेंकें. क्या कॉमन सेंस नाम की चीज़ नहीं है?
यहां देखें वीडियो
Cineworld staff interrupt an indian movie halfway after the members of the audience were making a mess pic.twitter.com/591DDG6D11
— UB1UB2 West London (Southall) (@UB1UB2) July 24, 2025
फिल्म की स्क्रीनिंग रोकी गई (Cineworld London incident)
वीडियो में देखा जा सकता है कि फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी गई है और थियेटर की फर्श पर पॉपकॉर्न, कप्स और पैकेट्स बिखरे पड़े हैं. कुछ लोग सफाई में बहाने भी बना रहे हैं, जैसे-आवाज़ कम थी, लेकिन कर्मचारी साफ कहते हैं...कंप्लेन करिए, वो आपका हक है, लेकिन गंदगी फैलाना गलत है. यह वाकया Cineworld Theatre में हुआ बताया जा रहा है. हालांकि, एनडीटीवी इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं करता है. वीडियो को X (पूर्व में ट्विटर) पर @UB1UB2 नाम के हैंडल से शेयर किया गया, जिसके बाद बहस छिड़ गई.
विदेशी थियेटर में हंगामा (indian movie stopped UK)
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा. एक यूजर ने लिखा, भारत में भी किसी थिएटर में इतनी गंदगी नहीं देखी. दूसरे ने कहा, थियेटर स्टाफ भी भारतीय ही हैं और उन्हें ये सिखाना पड़ रहा है कि साफ कैसे रहें. एक और ने कमेंट किया, ये बेहद शर्मनाक है. बाहर जाकर अगर हम खुद की इज्जत नहीं कर सकते, तो कौन करेगा? इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है...क्या विदेश जाकर भी हम अपने व्यवहार में सुधार नहीं ला सकते? फिल्में देखना तो ठीक है, लेकिन सिनेमा हॉल कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है, जहां हम अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर दें. क्लीन इंडिया सिर्फ स्लोगन नहीं, आदत बननी चाहिए...चाहे आप भारत में हों या विदेश में.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं