विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

Video: जवानों के हौसले को सलाम! कमर तक बर्फ में धंसे पांव फिर भी नहीं रुक रहे कदम

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में सेना के एक जवान को कमर तक गिरी बर्फ के बीच सीमा पर गश्त करते देखा जा रहा है. वीडियो को देख चुके यूजर्स भारतीय सेना के इस जज्बे और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं.

Video: जवानों के हौसले को सलाम! कमर तक बर्फ में धंसे पांव फिर भी नहीं रुक रहे कदम

Indian Army Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स जोश से भर गए हैं. वीडियो में सेना के एक जवान को कमर तक गिरी बर्फ के बीच सीमा पर गश्त करते देखा जा रहा है. भारतीय जवान का यह हैरतअंगेज वीडियो वाकई हैरान कर देने वाला है, जो इन दिनों इंटरनेट पर जंगल में लगी आग की तरह हर तरफ फैल रहा है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

यूं तो बढ़ती कड़ाके की ठंड के बीच एक ओर जहां पहाड़ी राज्यों में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर मैदानी इलाकों में बढ़ती ठंड के चलते लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. वीडियो में पहाड़ों पर गिरी बर्फ की मोटी चादर के बीच सेना के जवान को सीमा पर गश्त करते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे सेना के जवान कमर तक ऊंची बर्फ की चादर पर कदम से कदम बढ़ाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनके चेहरे पर मुस्कान और जोश से भरपूर उनकी मेहनत को देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे. 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @SoldierNationF1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था. दिल जीत लेने वाले इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि आठ हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो को खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वहीं यूजर्स भारतीय सेना के इस जज्बे और हिम्मत को सलाम कर रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Soldier, Jawan, Indian Army, Snow, बर्फबारी, Indian Army Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com