रेल मंत्री (Railway Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो (Viral Video) साझा किया है, जिसको देखकर आप भी इमोशनल (Emotional Video) हो जाएंगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि पुणे (Pune) के रेलवे स्टेशन (Khadki Railway Station) पर आर्मी की जवानों को छोड़ने के लिए उनका परिवार आया है. कैप्शन में बताया गया है कि यह घटना पुणे के खड़की रेलवे स्टेशन पर दर्ज की गई थी. मंत्री ने उन बहादुर सैनिकों की भी प्रशंसा की जो अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा और रक्षा करते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेशन पर खड़े जवान अपने परिवार वालों को गले लगा रहे हैं और अलविदा बोलते नजर आ रहे हैं. जैसे ही जवान ट्रेन में चढ़े तो उनके परिवार वाले फूट-फूटकर रोने लगे. क्लिप को और भी अधिक भावुक बनाता है इसमें जोड़ा गया गाना. 1986 की फिल्म कर्मा का सुपरहिट सॉन्ग 'ऐ वतन तेरे लीये...' चल रहा है.
पीयूष गोयल ने इमोशनल वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा व सुरक्षा में जाते हुए पुणे के खड़की रेलवे स्टेशन पर हमारे वीर जवानों व उनके परिजनों का भावुक व गौरवान्वित करने वाला पल.'
देखें Video:
अपने परिवार से दूर रहकर देश की सेवा व सुरक्षा में जाते हुए पुणे के खड़की रेलवे स्टेशन पर हमारे वीर जवानों व उनके परिजनों का भावुक व गौरवान्वित करने वाला पल। pic.twitter.com/gH1mCoJMHB
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) July 19, 2020
इस वीडियो को पीयूष गोयल ने 19 जुलाई को शेयर किया था, जिसके अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 45 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट और कमेंट्स आ चुके हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'हम अपने बहादुर जवानों की वजह से अपने घरों में सो पा रहे हैं. कोई भी शब्द उन्हें धन्यवाद देने के लिए पर्याप्त नहीं है.' ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...
Proud of indian army and our indian railway. We proud that we r living in india.and we have one the best army n railway. With limited resources, both r working very https://t.co/jLZKtRwPFI covid indian railway providing great service.and our borders our army working great
— Jasmin Doshi (@JasminDoshi7) July 19, 2020
Aansu aagaye
— Bhakti Rachnaभक्ति रचना (@BRachna23) July 19, 2020
Jai Hind..
Bharat Mata ki Jai...
Jai Jawan
This video brings tears in my eyes, these good byes are the toughest, huge respect!! Salute
— Navneet Purohit (@navneet_nicky) July 19, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं