विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2020

चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान ने देशवासियों से की यह अपील, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video

चीन बॉर्डर (China Border) पर तैनात एक भारतीय जवान (Indian Army Personnel) ने भारतीयों से एक अपील की है. उन्होंने भारतीयों से चीनी एप और सामान को बायकॉट (Boycott China Product) करने की अपील की है. फेसबुक पर यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है. 

चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान ने देशवासियों से की यह अपील, 20 लाख से ज्यादा बार देखा गया Video
Viral Video: चीन बॉर्डर पर तैनात भारतीय जवान ने कहा- 'बायकॉट करो यार चीनी सामान...'

India-China border tensions: भारत ने चीन से लगी 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास अपनी ताकत बढ़ाने का फैसला किया है. यह फैसला ऐसे में लिया गया है जब चीन वास्तविक नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर लगातार सैन्य निर्माण कर सैनिकों की तैनाती को बढ़ा रहा है. इसी बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. चीन बॉर्डर (China Border) पर तैनात एक भारतीय जवान (Indian Army Personnel) ने भारतीयों से एक अपील की है. इस वीडियो को उन्होंने खुद रिकॉर्ड किया है. उन्होंने भारतीयों से चीनी एप और सामान को बायकॉट (Boycott China Product) करने की अपील की है. फेसबुक पर यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो चुका है. 

फेसबुक पर इस वीडियो को राजीव जाखड़ नाम के यूजर ने शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा, 'दोस्तो इस भाई की भी सुनो.' वीडियो में देखा जा सकता है कि भारतीय जवान कहता है, 'हेलो दोस्तों, हम जा रहे हैं चीन बॉर्डर और रोड वो हैं वो नहीं है. फिर भी इन रास्तों के सहारे हमें पहुंचना है, क्योंकि एक जगह पर आने के बाद रोड खत्म हो जाती है, उसके बाद पहाड़ों के बीच में से हमें जाना होता है. ये हमारा ट्रक है, जिससे हम लोग जा रहे हैं.'

जिसके बाद भारतीय जवान ने देश के लोगों से चीनी सामान और मोबाइल एप को बायकॉट करने की अपील की. उन्होंने आगे कहा, 'आप लोग उधर मस्त रहिए और यहां हम देश के लिए दूसरा कुछ कर रहे हैं. आप लोग भी उधर चीन के एप को डिलीट करो यार. बायकॉट करो उनका, उनके प्रोडक्ट्स का भी बायकॉट करो यार. देशभक्ति जगाओ अपने दिल में, हम लोग भी देशभक्त की तरह यहां पर हैं. इतनी मुश्किल जगह पर हम ड्यूटी कर रहे हैं. आप घर पर रहकर उंगलियों से तो उसको बायकॉट कर सकते हो. करो यार, अच्छा लगेगा हमें हमारी भी हेल्प होगी. बाय...'

देखें Video:

राजीव जाखड़ ने फेसबुक पर इस वीडियो को 25 जून को शेयर किया गया था, जिसके अब तक 2.6 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 1 लाख से ज्यादा शेयर्स, 800 से ज्यादा कमेंट्स और 62 हजार से ज्यादा रिएक्शन्स मिल चुके हैं. लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोगों ने भी भारतीय जवान का सपोर्ट किया और ऐसे रिएक्शन्स दिए.

एक यूजर ने लिखा, 'सर आपने बिल्कुल ठीक कहा. मैंने अपने फोन से चीनी एप डटा दिए हैं. हम सब आपके साथ हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'जय हिंद, बिल्कुल हमारे परिवार ने चीन एप डिलीट कर दिए है और अब कोई भी चाईना का सामान नही खरीदेंगे यह हर एक भारतीय की जिम्मेदारी है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com