विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

INDvsPAK : हार से दिल टूटे तो क्या हुआ, 'हम आपके साथ हैं,' भारतीय फैन्स ने किया ट्वीट...

जैसे ही टीम इंडिया हारी, भारत में दुआएं कर रहे करोड़ों दिल टूट गए. इस पूरे मैच के दौरान लोगों ने जमकर ट्वीट किए और भारत के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया.

INDvsPAK : हार से दिल टूटे तो क्या हुआ, 'हम आपके साथ हैं,' भारतीय फैन्स ने किया ट्वीट...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था.
पाकिस्तान ने भारत के सामने 339 रनों विशाल लक्ष्य रखा.
बॉलीवुड के सितारों ने मैच के बाद टीम इंडिया को अपना समर्थन दिया.
चैपियंस ट्रॉफी फाइनल में कल पाकिस्तान से टीम इंडिया को मिली करारी हार ने करोड़ों हिंदुस्तानियों के दिल तोड़ दिए. पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से शिकस्त देकर पहली बार चैंपिंयंस ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया. मैच की शुरुआत भारत के लिए सकारात्मक रही थी. भारत ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों विशाल लक्ष्य भारत के सामने रखा. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम कुछ खास नहीं कर सकी. पूरी भारतीय टीम महज़ 158 रन पर ही ढेर हो गई.

भारतीय टीम 339 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ खास नहीं कर सकी. टीम महज़ 158 रन पर ही ढेर हो गई. हार्दिक पांड्या को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का आक्रमण नहीं झेल पाया. ऐसा लगा जैसे भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम के सामने संघर्ष करने की कोशिश ही नहीं की. पांड्या ने 76 रन बनाए. 

जैसे ही टीम इंडिया हारी, भारत में दुआएं कर रहे करोड़ों दिल टूट गए. इस पूरे मैच के दौरान लोगों ने जमकर ट्वीट किए और भारत के लिए अपना सपोर्ट जाहिर किया. पाकिस्तान से हार के बाद भी भारतीय टीम के समर्थकों के पोस्ट कम नहीं हुए. हार के बाद लोगों ने जहां पाकिस्तान को बधाई देते हुए पोस्ट शेयर किए वहीं अपनी टीम के समर्थन को कम नहीं होने दिया... भारतीय टीम के फैन्स ने अपनी टीम के लिए अपने प्यार को खुलकर जाहिर किया...

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह भी उन लोगों में शामिल रहे, जिन्होंने मैच के दौरान जमकर ट्वीट किए. मैच के बाद रणवीर ने ट्वीट किया-
 

बॉलीवुड के और भी सितारों ने मैच के बाद टीम इंडिया को अपना समर्थन दिया. सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिया मिर्जा, सोहा अली खान, विशाल ददलानी और भी कई लोगों ने ट्वीट किए...
 
 
 
 

टीम इंडिया के समर्थन को दिखाते कुछ ट्वीट्स-
 
 
 
 
 
 
 

बहरहाल मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान को जीत का श्रेय दिया और माना कि उनकी टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई.
 
 

इस मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि 'छोटी छोटी गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं, लेकिन हमने क्रिकेट का एक मैच ही गंवाया है. हमें अब इसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और गलतियों से सीख लेनी होगी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: