भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच टेस्ट सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी. उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया-XI (India Vs Cricket Australia-XI) से प्रैक्टिस मैच खेल रही है. जहां पृथ्वी शॉ ने फिर कमाल किया और 66 रन की शानदार पारी खेली. प्रैक्टिस टेस्ट के दूसरे दिन पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लंबे-लंबे शॉट्स लगाकर सभी को हैरान कर दिया. वेस्टइंडीज के खिलाफ जैसे वो फॉर्म में थे वैसा ही फॉर्म उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-XI के खिलाफ दिखाया. 66 रन बनाने के बाद पृथ्वी (Prithvi Shaw) रहस्यमयी गेंद पर आउट हो गए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
India Vs Australia: पृथ्वी शॉ ने किया कमाल, लंबे-लंबे शॉट्स देख ऑस्ट्रेलिया हुआ हैरान, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज डेनियल फॉलिंग्स गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे. फॉलिंग्स ने लेग की तरफ गेंद डाली जो स्पिन लेते हुए स्टम्प्स पर जा टकराई. पृथ्वी मारने के चक्कर में गिर पड़े और आउट हो बैठे. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
IND vs WI: पृथ्वी शॉ ने पंत के कपड़ों में भर दिया केक, रिकॉर्ड बनाने के बाद ऐसे की मस्ती, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा (54 रन), विराट कोहली (64 रन), अजिंक्य रहाणे (56 रन) और हनुमा विहारी (53 रन) ने भी शानदार परफॉर्म किया. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की टेस्ट में ओपनिंग की समस्या को दूर कर दिया है. टीम इंडिया काफी समय से परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तलाश में थी. वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा था- 'वो पैदा ही क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है. उसे देखकर मजा आता है. उसमें थोड़ा सचिन, थोड़ा वीरेंद्र सहवाग और थोड़ा ब्रायन लारा का स्टाइल है.'
India Vs Australia: पृथ्वी शॉ ने किया कमाल, लंबे-लंबे शॉट्स देख ऑस्ट्रेलिया हुआ हैरान, देखें VIDEO
ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज डेनियल फॉलिंग्स गेंदबाजी कर रहे थे तो वहीं पृथ्वी शॉ बल्लेबाजी कर रहे थे. फॉलिंग्स ने लेग की तरफ गेंद डाली जो स्पिन लेते हुए स्टम्प्स पर जा टकराई. पृथ्वी मारने के चक्कर में गिर पड़े और आउट हो बैठे. इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.
IND vs WI: पृथ्वी शॉ ने पंत के कपड़ों में भर दिया केक, रिकॉर्ड बनाने के बाद ऐसे की मस्ती, देखें VIDEO
देखें VIDEO:
Prithvi Shaw's entertaining knock comes to an end, bowled around his legs by Fallins!
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 29, 2018
And here comes Kohli... Watch LIVE: https://t.co/bRjvo3LvLP #CAXIvIND pic.twitter.com/JviE6uc28R
पृथ्वी शॉ के अलावा चेतेश्वर पुजारा (54 रन), विराट कोहली (64 रन), अजिंक्य रहाणे (56 रन) और हनुमा विहारी (53 रन) ने भी शानदार परफॉर्म किया. पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया की टेस्ट में ओपनिंग की समस्या को दूर कर दिया है. टीम इंडिया काफी समय से परफेक्ट कॉम्बिनेशन की तलाश में थी. वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद कोच रवि शास्त्री ने कहा था- 'वो पैदा ही क्रिकेट खेलने के लिए हुआ है. उसे देखकर मजा आता है. उसमें थोड़ा सचिन, थोड़ा वीरेंद्र सहवाग और थोड़ा ब्रायन लारा का स्टाइल है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं