भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच तीसरा वनडे (Ind Vs Aus 3rd odi) एमएस धोनी (MS Dhoni) के शहर रांची में खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया रांची आ चुकी है. अगर टीम इंडिया यहां मुकाबला जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. 8 मार्च को तीसरा वनडे खेला जाएगा. एमएस धोनी (MS Dhoni) के शहर पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने जमकर मस्ती की. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम इंडिया के लिए घर में पार्टी रखी. जहां पूरी टीम इंडिया मौजूद थी. बाहर लॉन में टीम इंडिया (Team India) के लिए डिनर अरेंज किया गया था. जहां टीम इंडिया (Team India) ने जमकर मस्ती की. सोशल मीडिया पर तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
MS धोनी ने अपने फैन को दौड़ लगाने के लिए किया मजबूर, हंस पड़े विराट कोहली, देखें मजेदार VIDEO
Thank you for last night @msdhoni bhai and @SaakshiSRawat bhabhi pic.twitter.com/80BOroVvze
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) March 7, 2019
घर के बाहर लॉन में धोनी (MS Dhoni) और साक्षी (Sakshi Dhoni) ने डिनर पार्टी रखी. बड़े ही खूबसूरत तरह से डिनर टेबल सजाई गई थी और लाइटिंग लगाई गई थी. टेबल पर बहुत सारी कैंडल लगाई हुई थीं. जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं. धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी (Sakshi Dhoni) ने शानदार अरेंजमेंट किया. जिसको खिलाड़ियों ने काफी पसंद किया. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर अपलोड करते हुए लिखा- 'थैक्यू साक्षी भाभी.'
VIDEO: रविंद्र जडेजा ने किया ऐसा रन आउट, देखकर विराट कोहली ने किया ऐसा, देखते रह गए खिलाड़ी
धोनी इससे पहले कार चलाते दिखे थे. उनके पास हमर कार है. वो एयरपोर्ट में हमर कार से निकले थे. केदार जाधव और ऋषभ पंत को शहर घुमाया था. सोशल मीडिया पर ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. धोनी के घर जब भी मुकाबला होता है तो टीम इंडिया धोनी के घर पार्टी करती है. धोनी सभी के लिए पार्टी अरेंज करते हैं. टीम इंडिया के लिए अगला मुकाबला काफी इम्पॉर्टेंट है. क्योंकि अगला मुकाबला जीतते ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा कर लेगी और ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने का मौका होगा. टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद आईपीएल खेलेगी और फिर वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड निकल जाएगी.
एमएस धोनी ने आखिरी ओवर के लिए बनाया था ये प्लान, विराट कोहली को बुलाया पास और कहा... देखें VIDEO
एमएस धोनी के लिए वर्ल्ड कप काफी खास रहने वाला है. क्योंकि उनका ये आखिरी वर्ल्ड कप रहने वाला है. पहले कुछ दिनों से धोनी का बल्ला शांत था. जिसके बाद कई लोग उनको संन्यास लेने की सलाह तक दे चुके थे. लेकिन शानदार वापसी करते हुए सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया और बता दिया कि वो वर्ल्ड कप के लिए टॉप कंटेंडर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं