
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच चौथे टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में आ चुका है. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के 193 बनाने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने शानदार शतक जड़ा. पुजारा (Pujara) भले ही दोहरे शतक से चूक गए लेकिन पंत (Rishabh Pant) ने शतक जड़कर फैन्स को खूब इंटरटेन किया. ऋषभ पंत (Pant) ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. एक तरफ पंत एशिया से बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. तो वहीं कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. ऋषभ पंत के शतक से टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा.
A moment to remember for Rishabh Pant!#AUSvIND | @Domaincomau pic.twitter.com/J8uK3gQPJh
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
पहले विकेटकीपर जिन्होंने एशिया के बाहर खेली बड़ी पारी
159 रन नाबाद बनाने वाले ऋषभ पंत पहले ऐसे एशियाई विकेटकीपर बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के नाम था. उन्होंने 2017 में वेलिंटन में 159 रन की पारी खेली थी. पंत ने सिडनी में 159 रन की नाबाद पारी खेली. ऐसे में वो पहले स्थान पर आ गए हैं. तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोइन खान हैं. जिन्होंने 137 रन की पारी खेली थी. दिनेश चंडीमल ने 2016 में चेस्टर ले स्ट्रीट में 126 रन बनाए थे.
ऐसे भारतीय विकेटकीपर जिन्होंने एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाए
ऋषभ पंत एशिया के बाहर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड विजय मांजरेकर के पास था. उन्होंने 1959 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 118 रन बनाए थे. 118 रन से ज्यादा रन बनाकर वो पहले भारतीय विकेटकीपर बन चुके हैं. तीसरे नंबर पर अजय रात्रा हैं, जिन्होंने 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 115 रन बनाए थे. रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2016 में 104 रन बनाए थे वो चौथे स्थान पर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में ही 114 रन बनाने वाले पंत पांचवें नंबर पर हैं.
Ind Vs Aus: विराट कोहली उतरे ग्राउंड पर तो कंगारू फैन्स करने लगे हूटिंग, पोंटिंग ने कह डाली ऐसी बात
CENTURY! A tremendous knock from Pant to bring up his second Test hundred and his first against the Aussies: https://t.co/CaiEbSjKbT #AUSvIND pic.twitter.com/txJzqEpQeJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2019
कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने वाले पंत दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने
ऋषभ पंत ने कम उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाया है. ऐसा करने वाले वो दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. 21 वर्षीय पंत ने ऑस्ट्रेलिया में ये कारनामा किया. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 18 की उम्र में सिडनी में ही 1992 में 148 रन की नाबाद पारी खेली थी. इसी सीरीज में सचिन ने पर्थ में 114 रन जड़े थे. अब पंत ने ये कारनामा किया है. 1948 में दत्तू पड़कर ने एडिलेड में 123 रन बनाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं