विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2019

IND vs AUS: विराट कोहली ने शतक जड़कर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच दूसरे वनडे (Adelaide odi) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी.

IND vs AUS: विराट कोहली ने शतक जड़कर लगाईं रिकॉर्ड्स की झड़ी, सचिन तेंदुलकर भी नहीं कर पाए ऐसा
Ind vs Aus 2nd ODI: Virat Kohli ने शतक जड़कर बनाए कई रिकॉर्ड्स.

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच दूसरे वनडे (Adelaide odi) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी. उन्होंने एक नहीं बल्की कई कारनामें किए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में वनडे में 5 शतक जड़ दिए. इससे पहले ऐसा कुमार संगाकारा और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ही किया है. उन्होंने भी ऑस्ट्रेलिया में 5 शतक जड़े हैं. एडिलेड (Adelaide) में शतक जड़कर वो इन दो खिलाड़ियों के साथ खड़े हो गए हैं. मेहमान टीम में 5 शतक ये तीन खिलाड़ी ही जड़ पाए हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) 104 रन बनाकर आउट हो गए. रिचर्डसन की गेंद पर वो बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. लेकिन उन्होंने कई कारनामें कर डाले.

IND vs AUS: एमएस धोनी ने चालाकी से ऐसे की स्टम्पिंग, कर डाला ये कारनामा, देखें VIDEO

 

 

चेस करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) ने जड़े सबसे ज्यादा शतक
चेज करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार रिकॉर्ड रहा है. प्रेशर में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार परफॉर्म करते हैं. चेज करते हुए उन्होंने 24 शतक जड़े हैं. चेज करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 17 शतक जड़े हैं. वहीं तीसरे नंबर पर क्रिस गेल (11 शतक) और तिलकरत्ने दिलशान (11 शतक) हैं. 

Ind Vs Aus: मोहम्मद शिराज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, लोगों ने उड़ाया मजाक, बोले- 'कॉफी विद करण' में भेजा जाए

i2asr7m

 

एडिलेड में चलता है विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला
एडिलेड में विराट कोहली (Virat Kohli) का शानदार रिकॉर्ड रहा है. टेस्ट में पिछली 6 इनिंग में उन्होंने 3 शतक जड़े हैं. वनडे में पिछले 4 वनडे में 2 शतक जड़े हैं. पिछले टी-20 मुकाबले में उन्होंने नाबाद 90 रन बनाए थे. 

IND vs AUS: रवींद्र जडेजा ने किया ऐसा रन आउट, गिरते-पड़ते भी नहीं पहुंच पाया बल्लेबाज, देखें VIDEO

1pansqig

 

ऑस्ट्रेलिया में उन्हीं खिलाफ 11 इंटरनेशनल शतक जड़कर पहले स्थान पर पहुंचे विराट कोहली (Virat Kohli)
विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ 11 इंटरनेशनल शतक (सभी फॉर्मेट में) जड़े हैं. ऐसा करने वाले वो एकलौते खिलाड़ी हैं. दूसरे नंबर पर डेविड गोवर (9 शतक) हैं. तीसरे स्थान पर जैक होब्स (9 शतक) हैं. चौथे नंबर पर ब्रायन लारा (8 शतक) हैं. पांचवें नंबर पर वैली हामंड, विवियन रिचर्ड्स, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर (7 शतक) हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com