विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2020

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, गुस्साए हरभजन बोले- अलग लोगों के लिए अलग नियम...

India Tour Of Australia: आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पर हैरानी जताई है और सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं.

सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, गुस्साए हरभजन बोले- अलग लोगों के लिए अलग नियम...
सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह तो गुस्साए हरभजन, किया यह Tweet

India Tour Of Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia) के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और चार टेस्ट मैच की सीरीज 27 नवंबर से शुरू होगी. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे. आईपीएल के खत्म होने से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान (India Squad For Australia Tour 2020) कर दिया है. भारत के सीमित ओवरों के उप-कप्तान और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मांसपेशियों में खिंचाव (Hamstring Injury) के कारण सोमवार को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गयी तीनों प्रारूपों की टीम से बाहर हो गये. रोहित की गैरमौजूदगी में लोकेश राहुल (KL Rahul) उप-कप्तान की भूमिका में होंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टेस्ट टीम में भी राहुल की वापसी हुई है. आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर रहे सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है, जिससे कई दिग्गज हैरान हैं. टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने इस पर हैरानी जताई है और सिलेक्शन पर सवाल खड़े कर दिए गए हैं.

हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा, 'समझ नहीं आ रहा कि टीम इंडिया में चयन के लिए सूर्यकुमार यादव को और क्या करने की जरूरत है. वह हर आईपीएल और रणजी सीजन में प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि अलग-अलग लोग अलग-अलग नियम हैं. मैं एक बार सभी चयनकर्ताओं से उनके रिकॉर्ड देखने का अनुरोध करता हूं.'

Team India T20I टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट-कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेट-कीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटनसुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेट) कीपर), जसप्रीत बुमराह, मो। शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मो, सिराज

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले सीरीज का पूरा शेड्यूल इस तरह है
वनडे सीरीज

पहला वनडे- 27 नवंबर, सिडनी
दूसरा वनडे- 29 नवंबर, सिडनी
तीसरा वनडे- 1 दिसंबर, मानुका ओवल

टी-20 सीरीज
पहला मैच- 4 दिसंबर, मानुका ओवल
दूसरा मैच- 6 दिसंबर, सिडनी
तीसरा मैच- 8 दिसंबर, सिडनी

टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 17-21 दिसंबर, एडिलेड (Day Night Test Match)
दूसरा टेस्ट- 26-31 दिसंबर, मेलबर्न
तीसरा टेस्ट- 7-11 जनवरी, सिडनी
चौथा टेस्ट- 15-19 जनवरी, ब्रिसबेन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com