
हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पांड्या, रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने हेयरस्टाइल को नया लुक दिया
टीम इंडिया श्रीलंका में 3 टेस्ट, 5 एकदिवसीय और 1 टी-20 मैच खेलेगी
सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर फोटो डालते ही हुई वायरल
पांड्या के अलावा ओपनर अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अपने-अपने हेयरस्टाइल में बदलाव किया है. मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हाकिम ने टीम इंडिया के इन खिलाड़ियों को नया लुक दिया है. पांड्या ने भी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम की तारीफ करते हुए तस्वीर के साथ लिखा है, वाकई! आप एक जादूगर हैं. तभी तो हम आपको इतना चाहते हैं. तस्वीरों के इस कोलाज में आलिम हाकिम भी नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखें: श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया तैयार
ओपनर अजिंक्य रहाणे ने भी अपने लुक में थोड़ा बदलाव किया है. हालांकि उनका बदलाव बहुत मामूली है. उन्होंने भी अपने नए हेयरस्टाइल और आलिम हाकिम के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की. फोटो शेयर करते के साथ ही वायरल हो गई. रवि शास्त्री के मुख्य कोच के तौर पर टीम के साथ यह पहला दौरा होगा. शास्त्री को हाल ही में टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं मंगलवार को गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण के नाम पर मुहर लग गई है. वह इस दौरे पर एक बार फिर टीम के साथ होंगे.
ये भी पढ़ें : कोहली का हेयरस्टाइल बना आकर्षण का केंद्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं