जम्मू:
भारत और 'चिर-प्रतिद्वंद्वी' पाकिस्तान के बीच रिश्तों में गर्माहट लाने के प्रयास लगातार जारी रहते हैं, और इसी उद्देश्य से जम्मू और कश्मीर के कटरा इलाके में एक कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय पहलवानों के साथ-साथ पाकिस्तान और इंग्लैण्ड के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की। इस कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन आधुनिक तरीके से रेस्लिंग मैट पर नहीं, पारम्परिक तरीके से मिट्टी के अखाड़े में किया गया था। प्रतियोगिता के आयोजकों के मुताबिक इस आयोजन का उद्देश्य भारत और पाकिस्तान के रिश्तों को मजबूत करना था। इंग्लैण्ड के खिलाड़ी भी इस तरह की पारंपरिक कुश्ती को लेकर काफी उत्साह में दिखे।वीडियो : मजबूत रिश्तों के लिए लड़े भारत-पाक के पहलवान...