भले ही आज टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम सेमिफाइनल में अर्जेंटीना से हार गईं हैं, मगर उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया है. अपने खेल से महिला हॉकी टीम ने एक अलग पहचान बना ली है. आज हारने के बावजूद भी लोग हॉकी टीम को सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म ट्विटर पर हॉकी की चर्चा क्रिकेट से ज्यादा हो रही थी. 2-1 से सेमीफाइनल हारने के बावजूद महिला हॉकी टीम का सपोर्ट पूरा भारत कर रहा है. केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि लड़कियों! आगे बढ़ो, आपने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. आप बिना मेडल के भी आएंगी तो हम आपको बहादुर ही कहेंगे. इस वीडियो के जरिए किरण रिजिजू महिला हॉकी टीम का हौसला बढ़ा रहे हैं.
#IND's women's #hockey team fell short in a brave fight against World No. 2 #ARG, as they lost 1-2 in the semi-final ????
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
Eyes on the #bronze medal for #TeamIndia now!#Tokyo2020 | #StrongerTogether | #UnitedByEmotion
वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि लड़कियों ने गोल्ड पहले ही जीत लिया. आज क्रिकेट से ज्यादा चर्चा महिला हॉकी टीम की हो रही है.
India glued to #womenshockey over men's cricket. That in itself is a win #OlympicGames #India
— barkha dutt (@BDUTT) August 4, 2021
भारत के मशहूर क्रिकेटर वसीम जाफर ने ट्विटर ट्रेडिंग की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि देश की बेटियों ने साबित कर दिया है कि उन्होंने हारकर भी बेहतरीन प्रदर्शण किया है.
#womenshockey trending over men's cricket is an achievement in itself. Well played #TeamIndia #Tokyo2020 pic.twitter.com/mujuXCDMkr
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 4, 2021
सोशल मीडिया पर महिला हॉकी टीम के लिए कई अच्छे संदेश लिखे जा रहे हैं. इसे देखकर लगता है कि वाकई में हॉकी के अच्छे दिन आ गए!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं