विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2020

74th Independence Day: पीएम मोदी ने 2014 से 2020 तक, 15 अगस्त पर पहने इन रंगों के साफे

India Celebrates 74th Independence Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हर स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक में नजर आते हैं. हर 15 अगस्त पर उनके खूबसूरत साफे (PM Modi Safa) की चर्चा होती है.

74th Independence Day: पीएम मोदी ने 2014 से 2020 तक, 15 अगस्त पर पहने इन रंगों के साफे
Independence Day 2020: पीएम मोदी ने 2014 से 2020 तक, 15 अगस्त पर पहने इन रंगों के साफे

India Celebrates 74th Independence Day: दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश भारत आज अपना 74वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2020) मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का हर स्वतंत्रता दिवस पर अलग लुक में नजर आते हैं. हर 15 अगस्त पर उनके खूबसूरत साफे (PM Modi Safa) की चर्चा होती है. हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने साफा पहना. इस बार उन्होंने नारंगी और क्रीम रंग का साफा पहना है. हम आपको बताने जा रहे हैं 2014 से लेकर अब तक इस खास दिन पर पीएम मोदी ने किस तरह के साफे पहने. 

2014 में दिखा केसरिया रंग का साफा
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में पहली बार बतौर प्रधानमंत्री 68वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित किया था. उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता और पजामा पहना था. लेकिन सबसे खास था उनका साफा. उन्होंने केसरिया, हरे और पीले रंग का साफा पहना था.

vgu9pp4

2015 में दिखा पीले रंग का साफा
साल 2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने चेकर्ड मस्टर्ड-पीले रंग का साफा पहना था. इसमें लाल, पीले और गुलाबी रंग की धारियां थीं. साथ ही उन्होंने बेज रंग के कपड़े पहने थे.

gmgmgm3g

2016 में दिखा राजस्थानी साफा
पीएम मोदी ने साल 2016 में गजशाही साफा पहना था. जॉर्जट के इस साफे में गुलाबी, पीला और लाल रंग शामिल था. सफेद कुर्ता और पजामा पर पीएम मोदी पर साफा बहुत खूबसूरत लग रहा था.

8qjm80c

2017 में पहना लाल और केसरिया रंग का साफा
पीएम मोदी ने इस साल लाल, केसरिया और पीले रंग का साफा पहना था. इस साल उन्होंने पिछले सालों के मुकाबले सबसे लंबा साफा पहना था. साफे की लंबाई इतनी थी कि उसके पीछे का हिस्सा पीएम के घुटनों तक आ रही थी. साफे में सफेद और पीले रंग की धारियों की डिजाइन भी थी.

utmdhk4

2018 में पहना बांधनी प्रिंट का साफा
साल 2018 में पीएम मोदी ने लाल और केसरिया रंग का साफा पहना था. इस साफे में सफेद रंग का बांधनी प्रिंट किया था.

mbkba95g

2019 में पीएम के साफे में दिखे कई रंग
पीएम नरेंद्र मोदी ने पीला, लाल, बैंगनी, हरा और नीले रंगा का साफा पहना था. सफेद रंग पर उनका यह साफा बहुत खूबसूरत लग रहा था. इसे टाई एंड डाई व लहरिया प्रिंट से तैयार किया गया था.

vhdjai7

2020 में केसरिया और पीले रंग का साफा
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल केसरिया और पीले रंग का साफा पहना है. लाइट येलो रंग के कुर्ते में पीएम मोदी पर यह साफा बहुत अच्छा लग रहा है. 

abr0ai7o

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com