
वर्ष 2016 में अंतरिक्ष से खींची गई कई तस्वीरें नासा ने हाल ही में जारी की हैं...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल में 'नाइट लाइट्स' तस्वीरें जारी कीं
तस्वीरों में दर्शाया गया है कि हमारा ग्रह पृथ्वी रात में कैसा दिखता है
ये कम्पोज़िट तस्वीरें वीआईआईआरएस से मिले डाटा का नतीजा हैं
नीचे दी गई इन दो तस्वीरों को ध्यान से देखिए, और जानिए - किस तरह पिछले चार सालों में भारत के शहरों की आबादी बढ़ी है... पहली तस्वीर वर्ष 2016 की है, जबकि उसके नीचे वाली तस्वीर वर्ष 2012 में जारी की गई थी...


नासा के गोड्डार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर के पृथ्वी विज्ञानी मिगुएल रोमन उस रिसर्च टीम का नेतृत्व कर रहे हैं, जो बेहद साफ और बेहद सटीक तस्वीरें उपलब्ध करा सकने वाले सॉफ्टवेयर विकसित कर रही है... इस साल की तस्वीरों में चांद की रोशनी को हटा दिया गया है, और नासा के मुताबिक टीम ने कुछ कोड लिखकर हर महीने सबसे साफ तस्वीरों को छांटा...
ये कम्पोज़िट तस्वीरें नासा-नोआ (NASA-NOAA) सुओमी नेशनल पोलर-ऑरबिटिंग पार्टनरशिप सैटेलाइट पर लगे विज़िबल इन्फ्रारेड इमेजिंग रेडियोमीटर सुइट (वीआईआईआरएस) से मिले डाटा का नतीजा हैं... नासा के अनुसार, वीआईआईआरएस पहला ऐसा सैटेलाइट उपकरण है, जो प्रकाश के उतसर्जन तथा परछाइयों का सही आकलन कर सकता है, ताकि शोधकर्ताओं को रात के समय दिखने वाली रोशनी के स्रोतों की सही जानकारी मिल सके...

मिगुएल रोमन का कहना है, "वीआईआईआरएस का शुक्रिया... अब हम पॉवर डिलीवरी में होने वाले अल्पकालिक परिवर्तनों की भी निगरानी रख सकते हैं..."
अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं